Friday, 22 September 2017

हिसा और अफेयर के बावजूद भी इन स्टार वाइव्स ने अपने पतियों को दिया दूसरा मौका !

बेवफाई और शारीरिक दुर्व्यवहार अक्सर ही दर्दनाक होता है और इससे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। खासकर उसी आदमी के साथ जहां से आपको वो दुःख मिला हो। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ऐसी हैं जिन्होंने घरेलू हिंसा का सामना किया मगर कई ऐसी भी हैं जिन्होंने रिश्तों में आई खटास को नज़अंदाज़ किया और आगे बढ़ी। इन्होंने पुरानी बातें भुलाकर अपने पति के साथ दोबारा आगे बढ़ने का फैसला लिया। यही वजह रही कि इनका रिश्ता मजबूत हुआ और आज अपनी ज़िन्दगी में ये आगे बढ़ चुकी हैं।
आइये आपको ऐसी 5 एक्ट्रेसेज़ के बारे में बताते हैं जिन्होंने कठिन समय झेलते हुए भी अपने हस्बैंड को दूसरा चांस दिया।
दीपशिखा नागपाल

दीपशिखा की शादी पहले एक्टर जीत उपेन्द्र से हुई थी जिससे उन्होंने 2007 में तलाक ले लिया। इसके बाद दीपशिखा को बॉलीवुड और टीवी एक्टर केशव अरोरा से प्यार हुआ जिससे उन्होंने 2012 में शादी की। इसके बाद खबरे आई कि दीपशिखा को केशव गालियां देते थे और साथ साथ उनको और उनके बाचों को जान से मारने की धमकी। जिसके बाद ऐसी खबरें आईं की दोनों अलग हो जायेंगे मगर दीपशिखा ने अपने पति को दोबारा चांस देने की सोची। इस बात ने काम किया और अभी कुछ दिनों पहले ही फैमिली को गोवा में एन्जॉय करते देखा गया था।  
वीना मालिक

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक को बिग बॉस से फेम मिला जिसमें वो एक कॉन्टेस्टेंट के तौर पर गयी थीं। शो में उनकी और अश्मित पटेल के अफेयर की खूब चर्चा थी। मगर इन सभी बातों को लगाम लग गया जब वीणा ने दुबई के बिज़नेसमेन असद खट्टक से 25 दिसंबर 2013 में शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम अमाल और अबराम है। वीना ने तलाक के लिए दायर किया था और यहां तक ​​कि शारीरिक दुर्व्यवहार के बारे में भी बताया था, जिससे वह गुजरी थीं। वीना हाल ही में एक टॉक शो में गयी थीं, जहां मौलाना तारिज जमील ने उनको अपने पति को एक और मौका देने का आश्वासन दिया। इसके बाद वीना ने साड़ी बातें भुलाकर उन्हें एक और मौका दिया।
नीतू कपूर

नीतू और ऋषि कपूर की लवस्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है जो एक सच है और कईयों के लिए प्रेरणादायक भी। ये बात आपको पता न हो शायद कि इनकी भी शादी में बुरा दौर आया था जब इनके रिश्ते नाज़ुक दौर से गुजर रहे थे। इसके पीछे का करण था ऋषि कपूर की हद से ज्यादा पीने की आदत। ऋषि जितना प्यार नीतू से करते थे उतना ही शराब से और कई बार कुछ एक दो पेग पीने के बाद थोडा उग्र हो जाते थे। नौबत तो ये आ गयी थी कि नीतू ने इसके लिए ऑफिसियल कंप्लेन करने की सोची। लेकिन कुछ सोचने के बाद उन्होंने ऋषि को दूसरा चांस दिया और आज वो सबसे खुशहाल परिवारों में से एक हैं।
सुनीता आहूजा

गोविंदा ने जब रानी मुख़र्जी के साथ कुछ फिल्में की तो उनका नाम रानी के साथ जोड़ा जाने लगा। गोविंदा और रानी के बीच रोमांस और प्रेम संबंध कई प्रमुख टेबलोइड्स द्वारा भी दर्ज किये गये थे और कुछ लोगों ने रानी को घर तोड़ने वाली कहा था। एक ऐसा समय था जब एक जर्नलिस्ट रानी से मिलने उनके घर गया था और वहां पर उन्हें गोविंदा नाईट ड्रेस में मिले थे। इन सब अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए गोविंदा की पत्नी सुनीता ने उन्हें रानी के साथ कोई भी फ़िल्म करने से मना कर दिया। इस तरह बिना कहे सुनीता ने उन्हें दूसरा चांस दिया।
ज़रीना वहाब

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत के साथ आदित्य पंचोली का अफेयर था। आदित्य, कंगना से 20 साल बड़े थे और उनसे तब मिले थे जब कंगना बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रही थीं। इस दौरान कंगना की मदद करते करते दोनों करीब आ गये और खबर थी कि उस दौरान ज़रीना ने आदित्य को छोड़ दिया था। कंगना और आदित्य कई इवेंट्स और पार्टीज़ में साथ जाते थे। रिश्ते मजबूत हो ही रहे थे कि तभी कंगना ने शोषण की बात बताई। कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा,'यह एक बहुत मुश्किल और बहुत कठोर समय था मेरे साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया गया था।' कंगना ने बहुत सी बातें कहीं लेकिन ज़रीना ने आदित्य का साथ नहीं छोड़ा वो खुद सामने आईं और उन्होंने हाल ही में आदित्य का सपोर्ट भी किया।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com