Saturday, 16 September 2017

प्रेग्नेंट महिला ने ऐसे कराया फोटोशूट देखकर सभी दंग

वॉशिंगटन। यह दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी पडी है। यहां एक से बढकर एक ऐसे लोग मिलेंगे जिनके कारनामे जानकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया में इन दिनों एक प्रेग्नेंट महिला काफी सुर्खियों में छाई हुई है। इस प्रेग्नेंट महिला ने मधुमक्खियों के साथ फोटोशूट करवाया। अमेरिका में रहने वाली एक 33 वर्षीय महिला ने अजीबोगरीब तरीके से फोटोशूट कराया है। इस प्रेग्नेंट महिला ने अपने पेट और हाथों पर मधुमक्खियां बैठाकर फोटोशूट करवाया है।

एमिली मुलर अपने चौथे बच्चे को जन्म देने जा रहीं। एमिली मुलर ने हरी-भरी घासों के बीच बैठकर फोटो खिंचवाई। खास बात यह रही कि 20 हजार मधुमक्खियां होने के बावजूद भी वे हंसती रहीं।
आपको बता दें कि पेशे से मधुमक्खी कीपर एमिली मुलर एक शहद बेचने वाली कंपनी की मालिक हैं। उनकी कंपनी का नाम मुलर हनी बी कंपनी है जोकि लोगों को शहद और इससे बनने वाली दवाएं बेचती हैं।
मुलर का फोटोशूट ओहियो निवासी और फोटोग्राफर केंद्राह दामिश ने किया है। मुलर ने फोटोशूट के बाद कहा कि मधुमक्खियां जिंदगी और मौत का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस वजह से ये तस्वीरें जिंदगी और मौत को समर्पित हैं।

तीन बच्चों की मां एमिली मुलर जल्द ही चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। बच्चे की डिलीवरी नवंबर माह में होगी। फोटोशूट के बाद उन्होंने कहा कि यह प्रकृति से जुडऩे के लिए बहुत बढिय़ा तरीका है।

 इससे लोगों को मधुमक्खियों के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी और साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि वे कोमल होती हैं न कि डरावनी।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com