Saturday, 16 September 2017

मिलिए असली फुंगसुक वांगडू यानि रैंछो से, पढ़िए उनकी असली कहानी

मशहूर फ़िल्म 'थ्री ईडियट्स' जिसमें एक किरदार है रैंछो यानि रणछोड़ दास छांछड़ यानि फुंगसुक वांगडू फिल्म में इस किरदार को मशहूर अभिनेता आमिर खान ने निभाया था. आप हम आपको उस शख्स के बारे में बताने वाले है जिनके ऊपर यह फ़िल्म बनी है.
इस रैंछो का असली नाम सोनम वांगचुक है. सोनम ने श्रीनगर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इंजीनियरिंग की पढाई की हैं. सोनम बताते है कि इंजीनियरिंग करने के दौरान पिता से उनका विवाद हुआ था. सोनम मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना चाहते थे जबकि उनके पिता उनसे सिविल इंजीनियरिंग करवाना चाहते थे. पिता की बात न मानने पर सोनम को घर से निकाल दिया गया था.
आज सोनम उन प्रतिभावान बच्चों जिन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है उनके सपने पूरे करने का काम कर रहे हैं और जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ मिलकर लद्दाख के स्कूलों में पाठ्यक्रम को बदलने की कोशिश कर रहे है उनका मानना है कि किताबों से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रयोग पर ध्यान देना चाहिए.सोनम वांगचुक को रोलेक्स पारितोषिक से भी नवाजा गया है अबतक केवल दो भारतीय को ही इस पुरस्कार से सन्मानित किया गया है. इस पुरस्कार से उन्हें जो पैसे मिले है उन्ह पैसो को भी सोनम ने अपने स्कूल के लिए दान कर दिया है. सोनम के द्वारा बनाया गया आइस स्तूप की हर तरफ चर्चा है जिससे लद्दाख़ जैसे जगहों पर भी पानी को रोख कर रखा जा सकता है.

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com