Saturday, 23 September 2017

अमृतसर के गोल्डन टेंपल में मत्था टेक आए अक्षय, कोई पहचान भी नहीं पाया

मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी, फिल्मों की शूटिंग और प्रचार की आपाधापी से दूर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार स्वर्ण मंदिर पहुंचे। उनका कहना है कि यहां पहुंचकर उन्हें स्वप्न जैसा महसूस हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि वहां पर अक्षय को कोई भी पहचान नहीं पाया।
अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'स्वर्ण मंदिर आने और गुरुबाणी सुनने का मौका मिला। दिमाग में एक ही शब्द आ रहा है: 'स्वप्निल'।'
पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह रात के समय आसमान के नीचे 'सरोवर' के पास बैठे हैं। खूबसूरत स्वर्ण मंदिर की ओर देख रहे हैं। 

सूत्रों की मानें तो अक्षय कुमार को गोल्डन टेंपल में कोई इसलिए नहीं पहचान सका, क्योंकि उन्होंने आम आदमी की तरह दर्शन किए। उन्होंने किसी भी तरह का स्पेशल अरेंजमेंट नहीं कराया। वह रात को करीब 2.30 बजे के आसपास चुपचाप मंदिर पहुंचे थे। 

'रुस्तम' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की सफलता हासिल कर चुके अभिनेता जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के साथ छोटे पर्दे पर दिखाई देंगे। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्में 'पैडमैन' और 'गोल्ड' हैं।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com