नमस्कार दोस्तों आज एक बार फिर आपके लिए लेकर हाजिर हूँ, आईएएस परीक्षाओ के बाद इंटरव्यू में पूछे गए कुछ धमाकेदार प्रश्न जिनके जवाब देने से पहले आप सोच में पड़ जायेंगे | आईएएस के इंटरव्यू में हमेशा ही ऐसे टेढ़े मेढ़े सवाल पूछे जाते है जिनसे जवाब देना कैंडिडेट के लिए आसान नहीं होता है | आप भी इन सवालों को पढ़िए और इनका जवाब देने की कोशिश करिए, अगर आप इनका जवाब देने में सफल हो गए तो समझिये आपमें में गुण है एक आईएएस ऑफिसर बनने का |
सवाल 1 - INDIA के बीच में क्या आता हैं ?
जवाब - इस तरह के सवालों में कई स्टूडेंट्स मध्यप्रदेश बोल देते हैं, क्योंकि मध्यप्रदेश INDIA देश के बीच में आता हैं, लेकिन ये गलत हैं | इस सवाल में पूछा हैं INDIA के बीच में क्या आता हैं तो "IN" और "IA" के बीच में हमेशा "D" आता हैं |
सवाल 2 - वो क्या हैं जो One Minute में एक बार आता हैं, Every Moment में दो बार आता है, लेकिन One year में एक भी बार नही आता हैं ?
जवाब - इस तरह के ट्रिकी सवालों में अच्छे अच्छे अटक जाते है | इस सवाल का सही जवाब "M" होगा, क्योंकि "M" One Minute में एक बार आता हैं, Every Moment में दो बार आता है, लेकिन One year में एक भी बार नही आता हैं |
सवाल 3 - Peocock एक ऐसा पक्षी हैं जो कभी अंडे नही देता तो फिर इसके बच्चे कैसे होते हैं ?
जवाब - Peocock ( मोर ) कभी अंडे नही देता, क्योंकि अंडे तो Peahen ( मोरनी ) देती हैं |
सवाल 4 - वो क्या हैं जिसे जितना साफ करो वो उतना ही काला हो जाता हैं ?
जवाब :- दोस्तों, इस तरह के सवालों में कई कैंडिडेटस चकरा जाते हैं | इस सवाल का सही जवाब 'ब्लैक बोर्ड' आएगा, क्योंकि 'ब्लैक बोर्ड' को जितना साफ करते हैं वो उतना ही काला हो जाता हैं |
सवाल 5 - किसका जन्मदिन हर साल नही आता हैं ?
जवाब - इस तरह के सवालों में कुछ स्टूडेंट्स कुछ ज्यादा ही सोच में डूब जाते हैं | अरे भाई, जिसका जन्म 29 फरवरी को होता हैं उसका जन्मदिन हर साल नही आता, क्योंकि 29 फरवरी 4 साल में एक ही बार आती हैं |
हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
0 comments:
Post a Comment