Thursday, 28 September 2017

यहां गधों को पायजामा पहनाया जाता है,आखिर क्यों!

कभी आपने सुना है कि जानवर भी कपड़े पहनते हैं। जी हां दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां गधे भी पायजामा पहनते हैं। फ्रांस के रे द्वीप में हर साल देशी विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगता है। इन पर्यटकों के लिये भी ये गधे आकर्षण का केंद्र होते हैं। यहां बेहद ताकतवर माने जाने वाले इन गधों का उपयोग फैक्ट्री में माल ढोने के हिसाब से किया जाता है।





अब आपके दिमाग में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इन गधों को पायजामा ही क्यों पहनाया जाता है। बता दें कि अभी से ही नहीं बल्कि काफी समय पहले से ही इन गधों को पायजामा पहनाया जाता है। दरअसल इन गधों को नमक निकालने के काम में इस्तेमाल किया जाता है जहां इन्हें दलदली पानी में उतारा जाता है।
यहां समुद्री हवाओं से बचाने के लिए और दलदली भूमि होने के कारण मच्छरों की तादाद भी काफी अधिक है। जब इन पशुओं पर सामान लादा जाता है तो मच्छर काटने का खतरा भी होता है।
खासतौर से पैरों पर मच्छर काटने से इनका संतुलन बिगड़ जाता था। इन मच्छरों से बचाव के लिये ही ये तरीका आजमाया गया जो काफी प्रभावी साबित हो रहा है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com