Wednesday, 27 September 2017

Indian Air Force में निकली वैकेंसी, 12वीं पास करें एप्‍लाई

इंडियन एयर फोर्स ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन मांगा है. ये वैकेंसी अविवाहित पुरुषों के लिए है. 

जानें वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल्‍स-

पद का नाम-
Airman Group X (Technical)
Airman Group Y (Non-Technical) Trades

पात्रता-
Airman Group X: 12वीं या इससे समतुल्‍य एग्‍जाम पास किया हो. साथ में 50 प्रतिशत अंक हों. या सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त पोलीटेक्टिन इंस्‍टीट्यूट से तीन साल का डिप्‍लोमा कोर्स किया हो. साथ में 50 फीसदी अंक हों.
Airman Group Y: 12वीं या इससे समतुल्‍य एग्‍जाम पास किया हो. साथ में 50 प्रतिशत अंक हों.

पे स्‍केल-
Airman Group X: 33,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
Airman Group Y: 26,900 रुपए प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी.

सेलेक्‍शन प्रक्रिया-
लिखित परीक्षा, एडेप्टिबिलिटी टेस्‍ट-1,2, फिजिकल टेस्‍ट और मेडिकल एग्‍जाम के आधार पर चयन किया जाएगा.

कैसे एप्‍लाई करें-
सभी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ आवेदक 4 नवंबर को सुबह 10 बजे इस पते पर पहुंचे- Rajiv Gandhi Government Polytechnic, Itanagar, Arunachal Pradesh.

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com