Monday, 18 September 2017

दूसरे मोबाइल के whatsapp chat अपने मोबाइल में पढ़ने की सबसे आसान ट्रिक

आज हम आपको ऐसा सरल तरीका बताने जा रहे जिससे आप दूसरे के वाट्सएप चैट अपने मोबाइल में पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल को किसी भी तरह से अपने और सामने वाले के मोबाइल को रूट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

दूसरे के वाट्सएप चैट अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए आपके नीचे दी गयी सभी चीजे होनी चाहिए
आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम v4.1 या उससे जयादा का होना चाहिए वैसे आज कल सभी लोगो के पास 4G मोबाइल हो गए है जिनमें मार्शमेल्लो और नौगट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम आ रहे हैं.
आपके और सामने वाले के मोबाइल दोनों में इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए
आपके पास सामने वाले का फोन कम से कम 1 मिनिट के लिए होना चाहिए, आप कॉल करने के बहाने ले सकते हैं.
सबसे जरुरी चीज आपके मोबाइल में WhatScan app इंस्टाल होना चाहिए जिसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
*दूसरे के वाट्सएप चैट अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करिए
-सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatScan app इंस्टाल कर लेना है जब आप इसे ओपन करेगें तो आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करना है आप हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा को सेलेक्ट कर सकते है
-इसके बाद आपसे WhatScan app का पासवर्ड या पैटर्न लॉक रखने के लिए कहा जायेगा आप चाहे तो इसे स्किप कर सकते है.
-पासवर्ड आप्शन को स्किप करने के बाद कुछ सेकेंड बाद आपको QR कोड दिखाई देगा जिसे आपको दूसरे के मोबाइल से स्कैन करना है
-अब उसका मोबाइल लेना है और उसके वाट्सएप को ओपन करके ऊपर राईट साइड कोने पर तीन डॉट के निशान दिखाई देंगे उनपर क्लिक करना है
-इसके बाद आपके सामने WhatsApp Web का आप्शन आएगा जिससे आपको अपने मोबाइल के QR Code को स्कैन करना है.
-स्कैन कम्प्लीट होते ही आपके मोबाइल में सामने वाले का वाट्सएप चैट आ जायेगा जहाँ से आप उसके वाट्सएप चैट पढ़ सकते हैं.

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com