शहर के खड़की इलाके में रहने वाली 12वीं पास लेडी ने फेसबुक 'वर्क प्लेस' ऐप में बग ढूंढ निकाला है। कंपनी ने भी लेडी की तारीफ करते हुए उसे दिवाली के मौके पर 1000 हजार डाॅलर (65 हजार रुपए) का इनाम दिया है। फेसबुक के 'वर्क प्लेस' में खामियां निकालने वाली यह पहली इंडियन लेडी है। वह पुणे की एक प्राइवेट कंपनी में जाॅब करती हैं। ऐसे ढूंढा बग....
-पुणे के खड़की इलाके में रहने वाली विजेता पिल्लई ने फेसबुक के बिजनेस चैटिंग ऐप 'वर्क प्लेस' में कमी ढूंढ निकाली है।
- विजेता ने बताया कि फेसबुक ने हाल ही में इस ऐप को लॉन्च किया है। कॉरपोरेट सेक्टर में इस ऐप का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
-जब मैं इस ऐप का इस्तेमाल कर रही थी तब बग दिखाई दिया। जो कंपनी से इस ऐप का इस्तेमाल करती है उसकी सिक्युरिटी को भी खतरा पहुंचा सकता है यह बात ध्यान में आई।
-इसके बाद मैंने फेसबुक से कॉन्टैक्ट कर ऐप की कमी के बारे में बताया। फेसबुक ने भी अपनी गलती मान ली।
- विजेता ने बताया कि फेसबुक ने हाल ही में इस ऐप को लॉन्च किया है। कॉरपोरेट सेक्टर में इस ऐप का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
-जब मैं इस ऐप का इस्तेमाल कर रही थी तब बग दिखाई दिया। जो कंपनी से इस ऐप का इस्तेमाल करती है उसकी सिक्युरिटी को भी खतरा पहुंचा सकता है यह बात ध्यान में आई।
-इसके बाद मैंने फेसबुक से कॉन्टैक्ट कर ऐप की कमी के बारे में बताया। फेसबुक ने भी अपनी गलती मान ली।
ऐसे ढूंढ निकाला बग
-विजेता पिल्लई ने बताया कि उसकी पढ़ाई 12वीं तक हुई है। वह टेक्नीक से ज्यादा परिचित नहीं है।
-जब वह फेसबुक वर्क प्लेस का इस्तेमाल करने के लगी तो उसे बग मिला, उस शुरुआत में समझ में नहीं आया कि इसका सॉल्यूशन कैसे निकाले।
-उसने सारा मामला अपने एक फ्रेंड को फोन पर बताया। फ्रेंड ने कहा कि तुमने फेसबुक की गलती ढूंढ निकाली है और कंपनी तुम्हें इनाम भी दे सकती है।
-फ्रेंड की यह बात सुन विजेता काफी खुश हुई और उसने फेसबुक को इस गलती के बारे में बताया।
-फ्रेंड की यह बात सुन विजेता काफी खुश हुई और उसने फेसबुक को इस गलती के बारे में बताया।
फेसबुक ने मानी गलती
- विजेता के कहने पर फेसबुक ने वर्क प्लेस ऐप का रिव्यू किया तो गलती सामने आई। कंपनी ने भी अपनी गलती मान ली।
-फेसबुक ने कहा है कि बग को लेकर विजेता ने तत्काल सूचित किया यह अच्छा हुआ। विजेता ने वर्क प्लेस की बड़ी गलती ढूंढ निकाली है, यह गलती किसी एडमिन के लिए सिरदर्द बन सकती थी।
क्या है वर्क प्लेस ?
-वर्क प्लेस का यूज फेसबुक जैसा ही होता है। इसके माध्यम से यूजर्स पोस्ट कमेंट कर सकते हैं मैसेजेस भेज सकते हैं।
-इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ किसी एक कंपनी के कर्मचारियों तक ही सीमित होता है। एडमिन कंपनी के अकाउंट से कर्मचारियों को जोड़ता है।
0 comments:
Post a Comment