जी चैनल के प्रोग्राम काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। जी डिजिटल ने अपनी डिट्टो टीवी एप को रीलॉन्च किया है। इस एप के नए लुक में यूजर्स को काफी सुविधा मिलने वाली है। इसके तहत यूजर्स को मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर आदि डिवाइस में टीवी की सुविधाएं मिलेगी। आपको बता दें कि इस एप में मात्र 20 रूपये प्रति महीने देकर यूजर्स 100 से ज्यादा चैनल्स का लुत्फ उठा सकते हैं। जी हां, इसमें हिंदी, अंग्रेजी और लोकल भाषाओं के सीरियल्स या प्रोग्राम्स देखने को मिलेंगे। चैनल्स की बात की जाए तो इसमें आपको स्पोर्ट्स चैनल, एंटरटेनमेंट, मूवीज सभी तरह के चैनल्स उपलब्ध होंगे।
इसके लिए जी ने आईडिया के साथ टाईअप किया है। इसके तहत आईडिया 3जी और 4जी यूजर्स को हर रिचार्ज के साथ फ्री मासिक सब्सक्रिप्शन मुहैया करवाएगा। इसके अलावा प्रमोशनल ऑफर के तहत 3जी और 4जी यूजर्स को डिट्टो टीवी एप को फ्री में सब्सक्राइब करने का भी मौका मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment