यूजर्स इस समय स्मार्टफोन कैरी करना पसंद करते हैं, क्योंकि उसमें कई फीचर्स होते हैं। हालांकि ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स को स्मार्टफोन के सभी फीचर्स की जानकारी ही नहीं होती है। अगर आपको गेमिंग का शौक है, तो यहां हम आपको 3 ऐसे हिडन गेम्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके फोन में ही मौजूद है, लेकिन आपने अभी तक उन्हें खेला नहीं होगा। इन गेम्स की खास बात ये है कि यूजर्स इनका मजा बिना इंटरनेट के भी ले सकते हैं।
डायनासोर गेम-
ये गेम स्मार्टफोन के साथ वेब वर्जन में भी खेला जा सकता है। इसे खेलने के लिए अपने फोन का डाटा ऑफ कर दें। इसके बाद क्रोम ओपन करेंगे, तो You Are offline के मैसेज के साथ एक डायनासोर नजर आएगा। इस पर क्लिक करने पर ये गेम शुरू हो जाएगा।
हिडन एंड्राइड गेम-
इसके लिए अपने फोन की सेटिंग में जाएं। यहां About Phone ऑप्शन पर जाकर टैप करें। इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी। यहां आपको About Version या Android Version दिखेगा। इस पर लगातार जल्दी-जल्दी टैब करें। अब आपको रंग बदलता हुआ एंड्राइड आइकन दिखाई देखा। अब इसे एक पॉज के साथ टैब करें। ऐसा करने से गेम ओपन हो जाएगा।
फुटबॉल गेम-
ये गेम आपको फेसबुक मैसेंजर पर मिलेगा। इसे खेलने के लिए चैट में जाकर इमोजी पर जाएं। इसके बाद फुटबॉल पर टैप करें। जिसके भी साथ आप यह गेम खेलना चाहते हैं, उसे फुटबॉल सेंड करें। अब बॉल पर टैप करें गेम शुरू हो जाएगा।
0 comments:
Post a Comment