Tuesday, 3 October 2017

मात्र 2.5 लाख में मारुती की यह नई कार देगी आपको 30 Kmpl का माइलेज

मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड, जो भारत में सबसे बड़ी बिकने वाला कार निर्माता है अब और भी नई 660 सीसी ऑल्टो के साथ लांच होने जा रही है।आल्टो एक छोटे से अधिक शक्तिशाली इंजन के साथ आएगा। ऑल्टो ब्रांड को भारत में 796 सीसी, तीन सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया था। यह इंजन मूल एफ 8 मोटर में अपनी पावर हासिल करता है जो पहले 800cc सेगमेंट में भारत में अपनी शुरुआत की थी। बाद में उसके जीवन में, भारत-स्पेक्ट ऑल्टो ने ए-स्टार से उत्कृष्ट K10 996 सीसी, तीन सिलेंडर इंजन भी प्राप्त किया था। मारुति इन दोनों इंजनों के साथ अल्टो को बेचने के लिए जारी है। हालांकि, ऐसा लगता है कि अगली पीढ़ी की कार यहां एक नए 660cc इंजन के साथ लॉन्च करेगी। विवरण दुर्लभ हैं परन्तु यहां जो कुछ हम मारुति ऑल्टो 660 सीसी मॉडल के बारे में पा सकते हैं वो आपको जरूर देंगे|

मारुती की इस कार के डिज़ाइन की बात की जाये तो यह कार सामने से पूरी तरह अलग डिज़ाइन पेश करती है जो इकोफ्रैंडली उद्देश्य से बनाया गया है इसके अलावा सामने की तरफ मिलता है एलईडी हेडलैंप, फोग लाइट, एयरोडायनामिक फीचर, नई ग्रिल और बम्पर दिया गया है और पीछे से देखे तो यह कार स्लीक पैटर्न के साथ आएगी जिससे कार को प्रीमियम लुक भी मिलेगा| अब बात करते है इसके इंजन की बात तो वो होगी 660cc का तीन- सिलिंडर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन जो देता है 64bhp की दमदार पावर और 98nm की जबरदस्त टार्क जो आएगी 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जिससे यह कार आपको ३०किलो/लीटर का अच्छा माइलेज ही नहीं बल्कि देगी 135किलो/घंटे की टॉपस्पीड भी जो आपको किसी भी जगह लेजाने से नहीं चुकेगी और अंत में कीमत की बात करे तो यह कार 2.6 लाख से शुरू होगी और आने वाले ऑटोएक्सपो में प्रदर्शित की जाएगी|

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com