Tuesday, 3 October 2017

व्हाट्सअप के अंदर छुपे ये 3 बेहतरीन जुगाड़ टिप्स जो आपको नही होंगे पता

वॉट्सऐप स्मार्टफोन्स पर काम में ली जाने वाली सबसे पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस है। लेकिन क्या आपने व्हाट्सएप्प को कई दूसरे तरीके से इस्तेमाल किया है जो आपकी जिंदगी को और भी आसान बना सकता है। नहीं तो आइए जानते है वॉट्सऐप से जुडी कुछ ट्रिक्स जो वॉट्सऐप के यूज़ को और भी आसान और मनोरंजक बना देगी।

#1) बिना किसी को पता लगे उनके मेसेज को पढ़ें :-

  • अपने फ़ोन का फ़्लाइट मोड चालू करें
  • व्हाट्सएप्प में भेजे गए मेसेज को पढ़ें
  • अब, फ्लाइट मोड को बंद करें।
  • अब नीले रंग की टिक जो मेसज देख लेने के बाद दिखाई देती है वो अब दिखाई नहीं देंगी और मेसज सेंड करने वाले को यह नहीं पता होगा कि आपने उनका संदेश पढ़ लिया है।
#2) बिना क्वालिटी कम किये भेजें इमेज :-

  • सबसे पहले अटैचमेंट आइकॉन पर क्लिक करें।
  • फिर डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें।
  • फिर आपको ब्राउज अथर डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है।
  • अब आप जो भी इमेज सेलेक्ट करेंगे वो फुल साइज और रेसोलुशन में जायेगा।
#3) कैसे जाने की आपका मेसेज ग्रुप में किस किस ने देखा :-

  • अगर आप ये जानना चाहते है कि आपका मैसेज किन-किन लोगों ने देखा तो आपको कन्वर्सेशन चैट विंडो को खोलना होगा।
  • उसके बाद अपने भेजे गए मैसेज पर 3-4 सेकंड के लिए लॉन्ग प्रेस करिए ।
  • अब आपको सबसे ऊपर ये सिंबल "i" दिखेगा उस पर क्लिक करें और जान ले आपके मैसेज को कब और किसने देखा।
उम्मीद करता हूं दोस्तों यार टिप्स आपके जरूर काम आएंगे । 

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com