Thursday, 5 October 2017

जानिए कौनसे हैं दुनिया के टॉप-5 हाई टेक शहर

हाल ही में Fortune ने दुनिया की सबसे हाई-टेक शहरों की लिस्ट जारी की जिसमें कि पूरी दुनिया के कुछ शहरों को शामिल किया गया। हम आपको बताने जा रहे हैं इनमें से ही टॉप-5 शहरों के बारे में, जिनको कि इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

1. सैन फ्रांसिस्को, यूएसए
शायद ही कोई इस बात से आश्चर्य रखता होगा कि सैन फ्रांसिस्को के दक्षिणी भाग को "सिलिकॉन वैली" का ही प्रतीक माना जाने लगा है। और इसी की वजह से सैन फ्रांसिस्को दुनिया के सबसे हाई-टेक शहरों में से एक है। और वास्तव में, यह दुनिया में तकनीकी नौकरियां पाने के मामले में सबसे अच्छे शहरों में से एक है। सैन फ्रांसिस्को में सचमुच उद्धमी लोगों का अड्डा है।  

2. न्यूयॉर्क शहर, यूएसए
न्यूयार्क दुनिया के सबसे हाई-टेक शहरों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। हमारी वर्तमान प्रौद्योगिकी की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए यहां कई तरह की तकनीक है। न्यूयॉर्क में लगभग 7,000 टेक कंपनियां हैं जो 2013 के आंकड़ों के मुताबिक करीब 1,00,000 नौकरियां उपलब्ध कराती हैं। न्यूयॉर्क ने हाल ही में सार्वजनिक उपयोग के लिए मैनहट्टन में लगभग 500 कियोस्क से शहर में फ्री वाईफाई सेवा भी शुरू की है।

3. लंदन, यूके
लंदन दुनिया के सबसे अधिक तकनीकी रूप से उन्नत शहरों में से एक है। अध्ययन के अनुसार, लंदन में दुनिया में लगभग किसी भी अन्य हाई टेक शहरों की तुलना में अधिक स्टार्टअप है। कुछ अनुमानों का यह भी कहना है कि ये पूरे कैलिफ़ोर्निया से भी कहीं ज्यादा हो सकते हैं।

4. लॉस एंज्लिस, यूएसए
लॉस एंज्लिस को केवल फिल्मी उद्योग के लिए ही नहीं जाना जाता है बल्कि LA County Economic Development Corporation की 2014 की एक रिपोर्ट के अनुसार एलए में पूरे अमेरिका के बाद कहीं भी सबसे ज्यादा तकनीकी क्षेत्र की नौकरियां पाई जा सकती है। इस क्षेत्र में स्टार्टअप भी हर रोज बढ़ते जा रहे हैं।

5. तपेई, ताइवान
2thinknow's की एक रिपोर्ट के अनुसार तपेई को हाई टेक शहरों की लिस्ट में पूरी दुनिया में 5वें स्थान पर रखा गया है। यहां पर सॉफ्टवेयर की बजाय हार्डवेयर में विशेषता पाए जाने वाले काफी लोग हैं। इसके अलावा तपेई दुनिया की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी राजधानियों में से एक है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com