Thursday, 5 October 2017

आधी कीमत पर मिल रहे ब्रांडेड मोबाइल, मौका न चूकें

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बुधवार से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का दूसरा फेज शुरू किया है। दस दिन पहले ही कंपनी ने इस सेल का फर्स्ट फेज खत्म किया था। 4 से 8 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेल में टॉप ब्रांड्स के प्रॉडक्ट्स पर 70 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। प्राइस एक्सेस 499 रुपए में उपलब्ध होगी। अमेजन जल्द इसे बढ़ाकर 999 रुपए कर सकता है।

सेल के तहत अमेजन में कई कंपनियों के आॅनलाइन खेरीद पर करीब आधे दाम पर मिल रहे हैं। सेल में लेनोवो का Z2 प्लस फोन 10,999 रुपए में मिल रहा है, जिसकी मूल कीमत 19,999 रुपए है। इस फोन पर 9,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इसी तरह Asus जेनफोन 3 पर 11,000 रुपए रीबेट दी जा रही है। वेसे जेनफोन 3 की कीमत 22,999 रुपए है पर अजमेज पर यह 11,999 रुपए पर मिल रहा है। 16,900 रुपए कीमत का सैमसंग ग्लैक्सी J7 (16GB) अमूेजन पर 10,590 रुपए में मिल रहा है।

वन प्लस 5 नो कॉस्ट EMI पर मिल रहा है। इसके अलावा, एक्सचेंज पर 3,000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। रेडमी 4 फोन 1,500 रुपए की छूट पर मिल रहा है। इसके अलावा, एक्सचेंज पर 500 रुपए की छूट है।
अजमेजन सेल में 4,500 रुपए में किंडल उपलबध है और यह एक्सक्लूसिव ऐप-ओनली डील है। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन, सिटी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 10 फीसदी का एडिशनल कैशबैक ऑफर करेगा। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान जो यूजर वेबसाइट के जरिए अमेजन पे बैलेंस से शॉपिंग करेंगे, उन्हें रिटर्न में 15 फीसदी वैल्यू बैक मिलेगा।

टेलीविजन पर भी 40 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। कस्टमर वॉशिंग मशीन पर 35% और एयर कंडीशनर्स पर 40% डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। यह डिस्काउंट व्हर्लपूल, LG, सैमसंग, सोनी, पैनासोनिक, BPL और कई ब्रांड्स के प्रॉडक्ट्स पर दिया जा रहा है।

बीपीएल का 32 इंच HD रेडी LED टीवी 14,990 रुपए (40% डिस्काउंट) में, पैनासोनिक का 40 इंच फुल HD LED TV 26,990 रुपए (39% छूट), सैमसंग का 32 इंच HD रेडी LED टीवी 38 फीसदी के डिस्काउंट पर मिल रहा है। मोबाइल फोन पर 40 फीसदी और इसकी एक्सेसरीज पर 80 फीसदी डिस्काउंट दे रहा है।

किचेन एप्लांयेज पर अमेजन 60 फीसदी तक डिस्काउंट दे रहा है। सेल में वाटर प्यूरीफायर पर 35 फीसदी तक डिस्काउंट, ग्रॉसरी, माइक्रोवेव्स और ओवेन पर 30 फीसदी की छूट ऑफर की जा रही है। इसके अलावा, होम डेकॉर पर 75 फीसदी की छूट और बेडशीट्स, फर्नीचर पर 60 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
नोट : यहां हम किसी साइट या प्रोडक्ट का प्रचार नहीं कर रहे हैं। यूजर अपनी रिस्क पर पुख्ता जानकारी के बाद ही कोई फैसला लें।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com