Thursday, 5 October 2017

Google ने लॉन्च किए Pixel 2, Pixel 2 XL स्मार्टफोन, जानिए इनकी खास बातें

गूगल ने गूगल पिक्सल 2 और गूगल पिक्सल 2 एक्सएल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कैलिफोर्निया की दिग्गज सर्च कंपनी गूगल ने सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक इवेंट में इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया। इन दोनों फोनों को सबसे पहले पाने वाले 7 देशों में भारत भी शामिल है। भारत में पिक्सल 2 की कीमत 42 से 44 हजार रुपये के बीच और पिक्सल 2 XL की कीमत 55 हजार से 57 हजार रु के बीच हो सकती है। यहां जानते हैं इनकी फीचर्स के बारे में-

गूगल Pixel 2 की फीचर्स
- Pixel 2 की स्क्रीन ओलेड की है और यह फुल एचडी है।
- यह तीन कलर वैरिएंट में आएगा।
- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होगी।
- इसे एंड्रॉयड ओरियो के साथ लॉन्च किया गया।
- यह 64 और 128 जीबी स्टोरेज में मिलेगा।
- यह फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है.
- गूगल पिक्सल 2 यूजर हाई रिजॉल्यूशन फोटो और 4K विडियो ऑनलाइन स्टोर कर सकेंगे।
- पिक्सल 2 में फ्यूज्ड विडियो स्टेबिलाइजेशन फीचर है जिसकी मदद से विडियो शेक कम रिकॉर्ड होता है और कम रोशनी में विडियो ब्लर भी नहीं होता।
- इसमें 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और ओआईएस व एचडीआर है। पोर्ट्रेट सेल्फी लेना भी है संभव।
- फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
- पिक्सल 2 में गूगल लेंस फीचर होगा। तस्वीर में से फोन नंबर, ईमेल आईडी निकालकर यूज कर सकेंगे, चीजों के बारे में और जानकारी पा सकेंगे।
- पिक्सल 2 में 5.2 इंच का डिस्प्ले है।
- 64GB मेमरी वाले पिक्सल 2 की कीमत होगी 649 डॉलर होगी।
- बैट्री 2700mAh की है।

XL की फीचर्स
- इसकी स्क्रीन 6 इंच की है और यह ओलेड फुल एचडी है।
- Pixel 2 में प्रोट्रेड मोड दिया गया है. इससे ली गई तस्वीरें और वीडियो काफी बेहतरीन है।
- पिक्सल 2 XL की कीमत होगी 849 डॉलर होगी।
- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होगी।
- यह 64 और 128 जीबी स्टोरेज में मिलेगा।
- पिक्सल 2 की तरह इसमें 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और ओआईएस व एचडीआर है।
- फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
- बैट्री 3,520mAh की है।
गूगल ने इन दोनों फोनों के अलावा अन्य कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। जानिए इनके बारे में -
पिक्सलबुक
- इसमें क्रोम OS दिया गया है.
- इसकी कीमत 999 डॉलर (लगभग 65,000 रुपये) से शुरू होती है और 1,649 डॉलर (लगभग 1,73,000 रुपए) तक है.
- यह 10 घंटे का बैकअप देगा.
- इसमें इंटेल का प्रोसेसर लगाया गया है.
- गगूल का अबतक का यह सबसे पतला लैपटॉप है.
- यह गूगल ऐसिस्टेंट बिल्ट इन है.
- आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध

गूगल होम मिनी
नया गूगल होम मिनी लॉन्च, इसका नाम 'गूगल होम मिनी' है। यह छोटा है और इसकी डिजाइन फैब्रिक है. इसकी कीमत 49 डॉलर रखा गया है।
इसके अलावा गूगल ने वायरलेस ईयरफोन, गूगल पिक्सल बड्स भी पेश किए हैं। पिक्सल बड्स आसानी से पिक्सल 2 स्मार्टफोन से कनेक्ट कर गूगल असिस्टेंट के साथ पेयर किए जा सकते हैं।
गूगल डे ड्रीम वीआर हेडसेट और कैमरा गूगल क्लिप्स को भी लॉन्च किया गया है। गूगल क्लिप्स एक छोटा-सा हैंड्सफ्री कैमरा है जिसकी कीमत 249 डॉलर होगी।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com