आपने कई तरीके के शर्त के बारे में सुना होंगा और नवजवान तो शर्त लगाने में सबसे आगे होते हैं. और खाने पिने की शर्त सबसे ऊपर की श्रेणी में आती हैं.आइये आपको बताते हैं क्या हैं पूरा मामला पिछले दिनों बर्गर खाने से दिल्ली के एक युवक के पेट का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. युवक को अस्पताल में दाखिल होना पड़ा. दरअसल युवक ने एक रेस्त्रां में चिली बर्गर खाने की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जीतने वाले को एक महीने तक रेस्त्रां में फ्री खाने का मौका मिलने वाला था.
युवक सबसे ज्यादा बर्गर खाकर विजेता तो बना, लेकिन अगले दिन उसे खून की उल्टियां हुई. बिगड़ती हालत को देखकर घर वालों ने युवक को बीएल कपूर अस्पताल में दाखिल कराया. डॉक्टरों ने युवक का एंडोस्कोपी कराया, तो पता चला कि उसके पेट का अंदरूनी हिस्सा फट गया. डॉक्टरों को पेट की सर्जरी करनी पड़ी और उसे लिक्विड डाइट पर रहना पड़ रहा है.
एंडोस्कोपी से पता चला कि युवक के पेट की इनर लाइनिंग डैमेज हो गई थी. लाइनिंग का जितना एरिया फट गया था , उसे सर्जरी के जरिए बाहर निकाला गया. जो बच गया था उसे ठीक करने के लिए दवा चल रही है. डॉक्टर ने कहा कि जो लाइनिंग फटी थी, उसका रिपेयर संभव नहीं होता.
एंडोस्कोपी से पता चला कि युवक के पेट की इनर लाइनिंग डैमेज हो गई थी. लाइनिंग का जितना एरिया फट गया था , उसे सर्जरी के जरिए बाहर निकाला गया. जो बच गया था उसे ठीक करने के लिए दवा चल रही है. डॉक्टर ने कहा कि जो लाइनिंग फटी थी, उसका रिपेयर संभव नहीं होता.
0 comments:
Post a Comment