दर्शकों के लिए फ़िल्में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन हैं. यहां आये दिन तरह तरह की फिल्में बनती हैं. और सारे विश्व के देशों में रिलीज़ की जाती हैं. लेकिन कुछ निर्माता और निर्देशक ऐसी फिल्में बना देते हैं. जो दर्शकों की सोच के विपरीत होती हैं.
बॉलीवुड की 5 अलग तरह की फिल्में :
1. नो स्मोकिंग (2007) : यह फिल्म वास्तविकता और भ्रम के बीच की पतली लाइन का पता लगाने का निमंत्रण हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, आयशा टाकिया और परेश रावल नजर आये थे. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था.
2. दैट गर्ल इन येलो बूट्स (2011) : यह फिल्म मानव भावनाओं की असमान परतों के बारे में बताती हैं. इस फिल्म में कल्की कोएच्लिन और नसीरुद्दीन शाह नजर आये थे. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था.
3. सलीम लंगड़े पे मत रो (1989) : इस फिल्म ने मानव जीवन के मूल्यों को उठाया हैं. इस फिल्म में पवन मल्होत्रा, आशुतोष गोवरिकर, मकरंद देशपांडे और नीलिमा अज़ीम नजर आये थे. इस फिल्म निर्देशन सईद अख्त़र मिर्ज़ा ने किया था.
4. सूरज का सातवाँ घोड़ा (1992) : यह फिल्म मेटा-फिक्शन उपन्यास 'सूरज का सातवाँ घोड़ा' पर आधारित हैं. इस फिल्म में नीना गुप्ता, पल्लवी जोशी, रजत कपूर और अमरीश पुरी नजर आये थे.
5. मानसून वैडिंग (2001) : यह एक अलग तरह की फिल्म थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, लीलाट दुबे, शेफाली शाह, वसुंधरा दास और विजय राज़ नजर आये थे. इस फिल्म का निर्देशन मीरा नायर ने किया था.
0 comments:
Post a Comment