रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम मार्केट में आने के बाद दूसरी कंपनियों की बोलती बंद करवा दी है. चाहे वह सस्ते टैरिफ प्लान की बात हो तो चाहे मनोरंजन की हर तरफ अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं .वही रिलायंस जियो ने दिवाली के शुभ अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए जियोटीवी एप्लीकेशन में 55 नये चैनल जोड़ दिए हैं. पहले की बात करें तो जियोटीवी एप्लीकेशन पर 454 चैनल ही थे .लेकिन अब उसमें 55 टीवी चैनल और जोड़ दिए हैं.
वही अगर हम बात करें रिलायंस जियो की जियोटीवी एप्लीकेशन में मौजूदा चैनल लिस्ट की तो उसमें 8 बिजनेस न्यूज़ चैनल, 41 भक्ति चैनल,106 इंटरटेनमेंट चैनल, 26 किड्स चैनल, 14 लाइफ स्टाइल चैनल ,44 मूवीस चैनल, 40 म्यूजिक चैनल,174 न्यूज़ चैनल और 21 स्पोर्ट्स चैनल एडेड है. जिओ टीवी एप्लीकेशन पर वर्तमान में 75 अंग्रेजी चैनल, 57 तेलुगु चैनल, और 52 तमिल चैनल है. वही हिंदी भाषा के चैनलों की संख्या अधिक है साथ में कुछ पंजाबी चैनल सभी है.
अगर हम जिओ की जियो टीवी एप्लीकेशन पर चैनल्स की गिनती करें तो उनकी गिनती 500 से ज्यादा है .भारत में लाइव टीवी दिखाने वाली सर्विसेज में जियो की जियोटीवी एप्लीकेशन सर्वश्रेष्ठ मानी जाती. है.दूसरी तरफ हम बात करें दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की लाइव टीवी एप्लीकेशन संबंधी तो आईडिया की लाइव टीवी एप्लीकेशन 200 से अधिक ज्यादा चैनलों की पेशकश का रहा है और एयरटेल लाइवटीवी सिर्फ 75 चैनलों के साथ सीमित है. ऑनलाइन टीवी एप्लीकेशन की तो इस समय सबसे ज्यादा ग्राहक जो इस्तेमाल कर रहे हैं वह है जियो की जियोटीवी एप्लीकेशन जिसके माध्यम से आप ऑफिस जा कहीं बाहर टीवी के साथ अपने मन पसंदीदा सीरियल का मजा ले सकते हैं.
0 comments:
Post a Comment