लेडिज हॉस्पिटल के एसएनसीयू में शनिवार की रात सीरियस कंडीशन में एक 6 दिन के नवजात बच्ची को एडमिट किया गया। इस बच्ची के नाभि से कीड़े निकल रहे हैं। डॉक्टर भी इस मामले को जन्मजात बीमारी बता रहे है। डॉक्टर्स का कहना है कि पहली बार ऐसा केस सामने आया है। बच्चे की कंडीशन देखते हुए इसे बच्ची को इंदौर रेफर कर दिया गया है। इसके बाद मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चा अम्बिलिकल मियासिस वर्म से ग्रसित है।
क्या है मामला...
- एसएनसीयू से मिली जानकारी के अनुसार, धार जिले के अवराल के रहने वाले संजू पति सोहन भिलाला ने मनावर अस्पताल में 10 अक्टूबर को लड़के को जन्म दिया था।
क्या है मामला...
- एसएनसीयू से मिली जानकारी के अनुसार, धार जिले के अवराल के रहने वाले संजू पति सोहन भिलाला ने मनावर अस्पताल में 10 अक्टूबर को लड़के को जन्म दिया था।
- अस्पताल के छुट्टी होने के बाद घर चले गए थे। परिजनों ने बताया शनिवार को बच्चे की नाभी की नाल टूट गई। ब्लड बहने पर दोबारा से परिजन बच्चे को मनावर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
- यहां पर ड्रेसिंग करने के दौरान कीड़े निकले पर बच्चे को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मां से बच्चे में पहुंचती है ये बीमारी...
- एसएनसीयू के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण वास्कले ने बताया ये जन्मजात बीमारी है। जो मां से बच्चे के शरीर में पहुंचती है।
- एसएनसीयू के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण वास्कले ने बताया ये जन्मजात बीमारी है। जो मां से बच्चे के शरीर में पहुंचती है।
- उन्होंने बताया इस तरह के कीड़े गंदगी और मवेशियों के शरीर में पाए जाते हैं।
- इनका संक्रमण मटन, मांस खाने या गंदगी वाली जगह के ज्यादा संपर्क में रहने से मां के शरीर में प्रवेश करता है, जो बच्चे के शरीर में पहुंच जाते हैं।
- कभी-कभी ये कीड़े ब्रेन तक भी पहुंच जाते है। हालांकि, इसका इलाज संभव है।
0 comments:
Post a Comment