Wednesday, 4 October 2017

बॉलीवुड के 7 सुपरस्‍टार्स, जो इन साइड बिजनेस से कमाते हैं करोड़ों


  • सलमान खान सलमान का प्रोडक्‍शन कंपनी का नाम है, सलमान खान प्रोडक्‍शन. खबरों के अनुसार, सलमान की मुंबई और देश में कई प्रॉपर्टीज हैं. जिसमें मशहूर है पनवेल वाला फार्म हाउस. सलमान की कमाई का अधितकर हिस्सा संस्था 'बीइंग ह्यूमन' में जाता है. सलमान का प्रोडक्शन हाउस है, 'सलमान खान प्रोडक्शन'.
  • जॉन अब्राहमजॉन का भी प्रोडक्शन हाउस है. जिसका नाम है जे ए एंटरटेनमेंट.इसके अलावा, जॉन की हॉकी लीग में हॉकी टीम भी है.
  • अक्षय कुमार अक्षय के दो प्रोडक्शन हाउस हैं- ग्रेजिंग गोट पिक्चर लिमिटेड और हरी ओम एंटरटेनमेंट. अक्षय ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के साथ मिलकर टीवी शॉपिंग चैनल बेस्ट टीवी डील भी शुरू किया है. उनकी पत्‍नी ट्विंकल अपनी मां के साथ मिलकर कैंडिल का बिजनेस करती हैं.
  • अमिताभ बच्चनअमिताभ बच्‍चन की प्रोडक्‍शन कपंनी है अमिताभ बच्‍चन कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी ABCL. साल 2013 में बिग बी ने जस्ट डायल कंपनी में 10 फीसदी हिस्सेदारी ली थी, जिस पर उन्हें 4600% तक मुनाफा हुआ है. इसके अलावा स्टैंपेड कैपिटल में उन्होंने 3.4 फीसदी की इक्विटी ली है.
  • शाहरुख खानशाहरुख का प्रोडक्शन हाउस है, 'रेड चिली एंटरटेनमेंट'. ये कंपनी फिल्में प्रोड्यूस करती हैं और उनकी अधिकतर फिल्‍में यही बनाती है. इसके अलावा वे IPL में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के मालिक भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख ने इमेजिनेशन एडुटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड में भी पैसा लगाया है, जिसकी स्थानीय फ्रेंचाइजी 'किडजानिया' है.
  • आमिर खानबालीवुड को बेहतरीन फिल्में देने वाले आमिर खान का भी अपना प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम आमिर खान प्रोडक्शन है.
  • अर्जुन रामपालअर्जुन का लैप बार नाम का लाउंज है, जो नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में 17 हजार स्क्वायर फीट में फैला है. गौरी खान, तरुण टहलियानी और रोहित बहल इस लाउंज के डिजाइनर हैं. इसके अलावा अर्जुन एक चेजिंग गणेशा नाम का इवेंट मैनेजमैंट फर्म भी चलाते हैं.

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com