Wednesday, 4 October 2017

जाने 'मेन वर्सेज वाइल्ड' के बेयर ग्रिल्स के बारे में रोचक और अनसुने तथ्य

नमस्कार दोस्तों आप मे से शायद ही कोई हो जिसने डिस्कवरी चैनल न देखा हो और यदि देखा हो तो मेन वर्सेज वाइल्ड तो जरूर देखा होगा। शो में अपने माचो मेन की स्टाइल और कुछ भी अजीब गरीब चीजे खाने के लिए मशहूर बेयर ग्रिल्स को कौन नही जानता है। एक सर्वेक्षण के मुताबिक सिर्फ इनकी फ़ोटो देखकर ही 1 अरब से ज्यादा लोग इन्हें पहचान लेते हैं।

तो आज हम आपको बताने वाले है बेयर ग्रिल्स के बारे में ऐसे ही कुछ रोचक अनसुने तथ्य, जिन्हें जानकर आपको पता चल जाएगा कि दुनियाभर में उनकी इतनी फैन फॉलोइंग क्यो हैं।

◆आपको जानकर हैरानी होगी कि बेयर ग्रिल्स का असली नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्स है जो उनकी बहन ने रखा था। 
◆बहुत कम लोग जानते हैं कि मेन वर्सेज वाइल्ड का असली नाम बोर्न सरवाइवर: बेयर ग्रिल्स था।
 ◆बेयर ग्रिल्स को अपने घर पर फ्री टाइम में गिटार और पियानो बजाना पसन्द है।
 ◆पिछले साल उनकी जीवन पर छपी एक किताब को चीन में प्रभावशाली किताब के रूप में सबसे ज्यादा वोट मिले थे। 
◆बेयर ग्रिल्स 7,600 मीटर की ऊंचाई पर हॉट एयर बलून के नीचे डिनर करने का रिकार्ड बना चुके हैं। 
◆कराटे में ब्लैक बेल्ट जीत चुके ग्रिल्स स्कूल पूरा होने के बाद इंडियन आर्मी में शामिल होना चाहते थे। इसके लिए वो सिक्किम और हिमालय के कुछ क्षेत्रों की यात्रा भी कर चुके थे। 
◆बेयर ग्रिल्स ईसाई धर्म को मानने वाले हैं और उनके तीन बच्चे है।
 ◆उन्होंने तीन साल ब्रिटिश एयर स्पेशल सर्विस में भी सेवा दी है और 1998 में सिर्फ 23 साल की उम्र में अपनी रीढ़ की हड्डी टूट जाने के बाद भी उन्होंने माउंट एवरेस्ट सबसे कम उम्र में चढ़ने का गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाया था। ◆बेयर ग्रिल्स अपने जीवनकाल में ऐसी जगह कई बार जा चुके हैं जहाँ पहले कभी कोई व्यक्ति नही गया। ◆ग्रिल्स दुर्गम क्षेत्रो में शूटिंग के बाद जब अपने घर जाते है तो सबसे पहले वे पेट के कीड़े मारने की दवा खाते हैं। ◆वे अपने परिवार से इतना प्यार करते हैं कि जब भी शूटिंग के लिए बाहर जाते है, अपनी फैमिली की फ़ोटो जूतो में डालकर ले जाते हैं।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com