जिओ कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी जी ने कंपनी की तरफ से बहुत ही बेहतरीन ऑफर दिया है. इस ऑफर के तहत जियो अपने ग्राहकों को 180 दिनों की वैलिडिटी में 180 GB डाटा दे रहा है, इसका मतलब यह हुआ कि 6 महीने के लिए 180 GB डाटा. पैक के अनुसार आपको सभी नेटवर्क और फोन नंबरों पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगी. साथ में हर दिन ग्राहकों को 1जीबी डाटा मिलेगा.
इसके अलावा 100 SMS भी प्रतिदिन का ग्राहकों को दिया जा रहा है. अगर बाकी कंपनियों की तरफ देखा जाए तो कई भी कंपनी इस तरह का कोई प्लान नहीं दे रही है. जिसमें 180 दिन की वैधता मिले और साथ में 180 GB डाटा भी मिल रहा हो, इस फैसिलिटी के हिसाब से बहुत ही बेहतरीन ऑफर लग रहा है. इस पैक की कीमत बहुत ही किफायती है, इस पैक की कीमत सिर्फ 399 रुपए रखी गई है. कीमत के हिसाब से भी बहुत ही बेहतरीन स्कीम है.
इस ऑफर का लाभ आपको ऐसे नहीं मिलेगा, कुछ स्पेशल स्कीम के तहत इस ऑफर का लाभ मिल रहा है. स्पेशल ऑफर का लाभ वह कस्टमर ही उठा सकेंगे, जो जियो वाईफाई लेना चाहते हैं. वजह यह है कि ऊपर बताया गया 399 रुपए का पैक, सिर्फ नई जियो वाईफाई के साथ उपलब्ध रहेगा. स्पेशल ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको जियो वाईफाई लेना होगा.
जिसकी कीमत स्पेशल स्कीम के तहत सिर्फ 999 रुपए रखी गई है. जोकि पहले की कीमत से बहुत ही कम है, उन कस्टमरों के लिए खुशी की बात है जो जिओ वाईफाई लेना चाहते थे. क्योंकि अब उनको जियो वाईफाई लेने के साथ, जियो का स्पेशल ऑफर भी मिल जाएगा. मतलब के 399 रूपये में 180 GB डाटा और 180 दिनों की वैधता. यह स्पेशल स्कीम लेने के बाद आपको 6 महीने तक कोई रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा.
0 comments:
Post a Comment