इन दिनों हरियाणा की मसूर गायक सपना चौधरी बिग बॉस के घर मे हैं।और सपना चौधरी बिग बॉस के एक एपिसोड का लगभग पांच से छः लाख रुपये लेती है। सपना चौधरी ने पहले एपिसोड में ही धमाकेदार एंट्री की थी और उन्होंने सलमान खान के साथ डांस भी किया था।
सपना चौधरी का झगड़ा बिहार की रहने वाली ज्योति के साथ हुआ था। ज्योति ने सपना चौधरी को कुछ अपशब्द बोले थे।सपना चौधरी कई अलग व्यवसाय भी करती हैं।
सपना चौधरी आज कल सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।और सपना चौधरी से जब बिग बॉस के पड़ोसियो ने पूछा कि आप शो करते सयम पब्लिक से पैसे क्यो लेती हैं तो सलमान खान को गुस्सा आ गया और सलमान खान ने बोले कि एक कलाकार अपनी कला के पैसे तो लेता ही हैं।
0 comments:
Post a Comment