Sunday, 29 October 2017

कोई द‍िखने में खतरनाक तो कोई कर रहा स्‍माइल पास, जब इन जीवों की तस्‍वीरें इंटरनेट पर खूब हुईं शेयर

हाल ही में वर्ल्‍ड के कुछ बड़े च‍िड़‍ियाघरों ने जीवों के प्रत‍ि लोगों को अवेयर करने के ल‍िए ट्व‍िटर पर उनके अनोखे पोज पोस्‍ट क‍िए। जि‍नमें कुछ जीवों की ये तस्‍वीरें खूब शेयर हुईं.



इस तस्‍वीर को Tennessee Aquarium ने शेयर क‍िया है। आपको ये जीव कैसा लग रहा है। 
इस तस्‍वीर को Columbus Zoo‏ ने अपने ट्व‍िटर पेज पर पोस्‍ट कि‍या है। इसकी मुस्‍कुराहट तो देखें। 
National Aquarium की इस तस्‍वीर को देखकर आप बेशक कह देंगे टू मच क्‍यूटी पाई। 
ये लो जी यह तस्‍वीर Maryland Zoo‏ ने ट्वीट की। लोगों को इसकी ये अदा बहुत अच्‍छी लगी। 
इस तस्‍वीर को देखकर आप कहीं डर तो नहीं रहें। यह तस्‍वीर Minnesota Zoo ने पोस्‍ट की है।
National Aquarium की इस तस्‍वीर की काफी तारीफ हुई। इसका लुक अनोखा जो है। 
ये ज‍ितना डरावना उतना ही लोगों का प्‍यार उमड़ा। Sacramento Zoo ने इसे पोस्‍ट कि‍या है। 
शानदार और जानदार, Bronx Zoo की इस तस्‍वीर को लोगों ने हाथों हाथ ल‍िया है। 
लगता है इसे आप सबके प्‍यार की दरकार है। Maryland Zoo ने इसे शेयर कि‍या है। 
Ocean Connectors ने इसे शेयर क‍िया। इससे आप डरेंगे ये प्‍यार करेंगे। आप ड‍िसाइड कर लें। 



About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com