हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी रिएलिटी शो बिग बॉस में आने के बाद इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। यह भी सच है कि सपना और सुर्खियां हमेशा साथ-साथ ही रहते हैं। दरअसल, 'बिग बॉस 11' में लगातार दूसरी बार सपना चौधरी घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट कर दी गई हैं। ऐसे में इस बार थोड़ी मुश्किल बढ़ गई है।
वहीं, बताया जा रहा है कि सपना चौधरी को हरियाणा के साथ दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान व मध्यप्रदेश से भी समर्थन मिल रहा है। ऐसे में लगता नहीं है कि सपना को बिग बॉस से बाहर हो पाएंगी।
.jpg)
गौरतलब है कि इससे पहले जब उनका नाम एविक्शन राउंड में नामित हुआ था तो उनके समर्थकों ने वोटिंग करके उन्हें बचा लिया था।

सपना के समर्थन में अखबारों में विज्ञापन
यह लगातार दूसरा मौका है जब दिल्ली-एनसीआर से जुड़ा प्रतियोगी अपनी दमदार एक्टिंग से बिग बॉस जीत सकता है।

इससे पहले नोएडा के रहने वाले मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस सीजन 10 जीता था। ऐसे में सपना चौधरी को लेकर दिल्ली-एनसीआर में उत्साह है।
आलम यह है कि हरियाणा के स्थानीय अखबारों में सपना चौधरी को भी बचाने के लिए विज्ञापन दिए जा रहे हैं। समर्थकों को उम्मीद है कि इससे सपना को फायदा मिलेगा।

0 comments:
Post a Comment