पूर्वी लंदन में रहने वाली मैलगोरजाता कुलजाइक के बाल इतने लंबे और घने हैं कि वो उसे अपने शरीर पर लपेट कर गाउन की तरह पहन सकती है।
सात साल की उम्र से लंबे कर ही हैं बाल
मैलगोरजाता कुलजाइक का कहना है कि वे करीब सात साल की थीं जब उन्होंने अपने बालों को बढ़ाने का फैसला किया था। वो अपने बालों को सही लुक देने के लिए हर कुछ महीने में हल्के से सिरों पर कट कर देती थीं। अपने बालों में वो घरेलू कॉस्मेटिक ही इस्तेमाल करती हैं। वे बालों को धोने के पहले अपने सिर पर नारियल के तेल से मसाज करती हैं और करीब आधे धंटे के लिए छोड़ देती हैं। इसके बाद अपने नियमित शैम्पू से बाल धो लेती हैं।
दो साल से नहीं काटे बाल
2015 के बाद से मैलगोरजाता ने अपने बालों की ट्रिमिंग भी नहीं की है। अब उनके बाल करीब सात फीट लंबे हो गए हैं और उनकी एड़ियों तक आते हैं। उनका कहना है कि वे लंबे बालों की आदी हो चुकी हैं और इन्हें छोटा कराने के बारे में सोच भी नहीं सकती। वे अपनी कल्पना छोटे बालों वाली महिला के तौर पर नहीं कर पाती हैं। मैलगो जहां भी जाती हैं लोग उन्हें लंबे बालों वाली महिला के तौर पर पहचानते हैं। बालों के कारण ही बेहद प्यार और सम्मान मिलता है, अजनबी भी उन्हें देख्ा कर मुस्कराते जरूर हैं
बालों के लिए बनाया इंस्टाग्राम पेज
इतना ही 32 साल की मैलगो ने अपने बालों को समर्पित करते हुए अपना एक इंस्टाग्राम पेज भी बनाया। इस पर वो बालों की तरह तरह की स्टाइल और चोटियां बना कर उसकी तस्वीर और वीडियो अपलोड करती रहती हैं। उनको बहुत लोग काफी पसंद करते हैं। उनके 18 महीने पुराने इस पेज को अब तक 5000 फॉलोअर्स मिल चुके हैं। ये लोग इन्हें काफी खूबसूरत मैसेज भेजते रहते हैं। उन्होंने बालों को एक सुंदर ड्रेस की तरह गाउन बना कर अपने शरीर को कवर किए हुए तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर ही साझा की थी
0 comments:
Post a Comment