एक ओर पूरे भारत में दिवाली के मौके पर सोना खरीदने वालों की भीड़ हो रही है तो वहीं, देश में एक ऐसी नदी भी है जो सोना उगलती है। जी हां, ये सच्चाई है। झारखंड के रत्नगर्भा क्षेत्र में निकलने वाली स्वर्णरेखा नदी में सोना भरा पड़ा हुआ है। यहां के आदिवासी इस नदी के तल को छान-छान कर इन सोने के कणों को इकट्ठा करते हैं और सोने का व्यापार करने वालो को बेचते हैं। इसी से इनका जीवन-यापन होता है।
आखिर कहां से आते हैं नदी में सोने के कण....
-यहां के लोगों का कहना है कि इस नदी पर कई बार रिसर्च की जा चुकी है। इसमें सोने के कण कैसे आते हैं ये अभी भी रहस्य बना हुआ है।
- इस नदी से जुड़ी हुई एक और हैरान कर देने वाली बात जुड़ी है। ये नदी अपने उद्गम स्थल से निकलने के बाद उस क्षेत्र की किसी भी अन्य नदी में जाकर नहीं मिलती, बल्कि सीधे बंगाल की खाड़ी में मिलती है।
आखिर कहां से आते हैं नदी में सोने के कण....
-यहां के लोगों का कहना है कि इस नदी पर कई बार रिसर्च की जा चुकी है। इसमें सोने के कण कैसे आते हैं ये अभी भी रहस्य बना हुआ है।
- इस नदी से जुड़ी हुई एक और हैरान कर देने वाली बात जुड़ी है। ये नदी अपने उद्गम स्थल से निकलने के बाद उस क्षेत्र की किसी भी अन्य नदी में जाकर नहीं मिलती, बल्कि सीधे बंगाल की खाड़ी में मिलती है।
0 comments:
Post a Comment