Tuesday, 24 October 2017

कभी ऐसी दिखती थीं मल्लिका शेरावत, शादी कर चुकीं! खुद को बताती हैं सिंगल

24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के एक जाट परिवार में जन्मी मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है

मल्लिका शेरावत 40 साल की हो गई हैं। 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के एक जाट परिवार में जन्मी मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है। फिल्मों में आने के लिए उन्होंने मल्लिका नाम अपनाया। शेरावत उनकी मां का सरनेम है। दरअसल, मल्लिका को हमेशा मां का सपोर्ट मिला है। इस वजह से उन्होंने उनके सरनेम को अपना लिया। कहा जाता है कि मल्लिका के पिता पहले उनके हीरोइन बनने के फैसले से नाराज थे। हालांकि, अब रिश्ते सामान्य हैं।

 एक बार शादी कर चुकीं मल्लिका खुद को बताती हैं सिंगल...
- मल्लिका कहती हैं कि वह सिंगल हैं, मगर ऐसा बताया जाता है कि उनकी शादी साल 2000 में पायलट करण सिंह गिल से हो चुकी है। यह शादी तकरीबन एक साल तक चली। 
- मल्लिका फिल्मों में काम करने के लिए हरियाणा छोड़कर मुंबई में बस गईं थीं। कहा तो यह भी जाता है कि मल्लिका का एक बेटा भी है, मगर सच्चाई क्या है, यह कोई नहीं जानता।
बचपन में मल्लिका शेरावत(दाएं)।

एयरहोस्टेस रह चुकी हैं मल्लिका
 मल्लिका शेरावत फिल्मों में आने से पहले एयर हॉस्टेस रह चुकी हैं, जबकि मल्लिका कहती हैं कि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कहीं काम नहीं किया।
- गौरतलब है कि मल्लिका ने बॉलीवुड में डेब्यू करीना कपूर और तुषार कपूर स्टारर फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' में छोटे से रोल से किया था। इस फिल्म में उन्हें क्रेडिट रीमा लांबा नाम से ही दिया गया था। 
- हालांकि, उन्हें पहचान मिली 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्डर' से, जिसमें उन्होंने इमरान हाशमी के साथ काफी बोल्ड सीन दिए थे। 
- बाद में मल्लिका 'शादी से पहले' (2006), 'वेलकम' (2007), 'डबल धमाल' (2011) और 'डर्टी पॉलिटिक्स' (2015) सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
मल्लिका शेरावत (बाएं) फैमिली मेंबर्स के साथ।

मल्लिका शेरावत (बाएं) फैमिली मेंबर्स के साथ।

मां के साथ मल्लिका शेरावत।

मां के साथ मल्लिका शेरावत।

मल्लिका शेरावत और पायलट करण सिंह की गिल की यह फोटो इंटरनेट पर उपलब्ध है।




About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com