आलीशान होटल्स में रुकना तो सबको अच्छा लगता है। लेकिन क्या आपने दुनिया का सबसे छोटा होटल देखा है?
आलीशान होटल्स में रुकना तो सबको अच्छा लगता है। लेकिन क्या आपने दुनिया का सबसे छोटा होटल देखा है? जॉर्डन में रहने वाले मोहम्मद अल मलहीम नाम के व्यक्ति ने अपनी पुरानी बीटल कार में छोटा सा होटल खोला है। 64 साल के मोहम्मद ने जॉर्डन के रेगिस्तान अल जाया में होटल खोला है।
देते हैं 5 स्टार होटल जैसा एक्सपीरियंस...
मोहम्मद अल मलहीम को होटल बनाने में उनकी बेटी ने मदद की। उन दोनों ने कार में चादरें और तकिए रखे हैं ताकि लोग आराम से वहां रह पाएं।वे गेस्ट को चाय, कॉफी और उनकी बेटी जॉर्डन के कुछ फेमस स्नैक्स खुद बना कर सर्व करती है। वे उस कार का एक रात का किराया 3641 रुपए लेते हैं।
मोहम्मद और उनकी कार।
पूरी दुनिया में फेमस हो जाएं
मोहम्मद बताते हैं कि उन्होंने अपना बचपन जॉर्डन के अल जाया में ही बिताया है। इसलिए वे वहां कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे ये पूरी दुनिया में फेमस हो जाएं।
0 comments:
Post a Comment