इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर को पायजामा और स्लीपर पहले आदमी की तरह शेविंग करते दिखाया गया है।
ये बंदर है या इंसान
इंडोनेशिया का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में एक छोटा सा बंदर दिखाई दे रहा है जो आखीर तक एक इंसान की तरह दिखाई देने लगता है। ये बंदर रेड कलर का टीशर्ट और पायजामा पहने है। साथ ही उसने स्लीपर पहनी है और दो पैरों पर खड़ा हुआ है। बंदर ने पहले ही क्रू कट स्टाइल में हेयर कट कराया हुआ है। उसके बाद वो शेविंग करा है जिसके चलते वीडियो के अंत में वो काफी हद तक इंसान की तरह दिखने लगता है। वीडियो साल के शुरू का बताया जा रहा है जो अब वायरल हुआ है। हालाकि कुछ लोगों को ये फनी लगा है पर कुछ लोगों को ये परेशान करने वाला लग रहा है।
पशु प्रेमी हुए आहत
इस वीडियो को देखने के बाद कई पशु प्रेमियो की भवें टेढ़ी हो गई हैं। उन्हें ये जानवरों के साथ दुर्व्यवहार का मामला लग रहा है। पेटा जैसी संस्थायें इसे क्रूर कर्त्य मान रही हैं। उन्हें बंदर परेशानी में लग रहा है और उनका कहना है कि बंदर को इंसान जैसा दिखाने के लिए उसके साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। कुछ जगह पर ऐसा लग रहा है कि उसके नाखून ना बढ़ें इसके लिए उन्हें हटा दिया गया है। इस कोशिश में उसकी जान सकती थी। अब पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि ये वीडियो किसने बनाया है और कहां का है ताकि उचित कार्यवाही की जा सके।
0 comments:
Post a Comment