Monday, 23 October 2017

बाप लगाता है फेरी, बेटे ने बना ली हेलो कटप्पा डाट कॉम

डिजिटल इंडिया के सपने को साकार कर रहा गांव का छोरा...कपड़ों की फेरी लगाने वाले परिवार के युवा की बदली सोच...
परिवार का पुश्तैनी धंधा गांव-गांव कपड़ों की फेरी लगाना था। इसी से रोजी-रोटी चलती थी। पर, उसे तो यह मंजूर नहीं था। वह नए जमाने का युवा था। उस दौर का, जिसके युवा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की सोच रखते हैं। यही वजह है कि जिस परिवार का पुश्तैनी धंधा गांव-गांव फेरी लगाना था, उस घर के एक युवा ने हेलो कटप्पा डॉट कॉम के जरिये बिजनेस करने की ठान ली है। इसी के जरिये उसने युवाओं को रोजगार देने का सपना भी पाला है।

चलिए, छोटे से गांव के इस छोरे से आपका भी परिचय करवा देते हैं। इनका नाम है- संदीप शुक्ल। मछरेहटा ब्लॉक के पहाड़पुर गांव के रहने वाले हैं। पिछले दिनों संदीप उस वक्त सुर्खियों में आए, जब पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चल रहे अंत्योदय मेले में उनकी वेबसाइट को लांच किया गया। दरअसल, अपनी वेबसाइट हेलो कटप्पा डॉट कॉम के जरिये वह लोगों को घर बैठे उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध करवाना चाहते हैं। संदीप कहते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की सोच रखते हैं। इसी सोच ने उन्हें फेरी लगाने के पुश्तैनी धंधे को दरकिनार कर वेबसाइट लांच करने की हिम्मत दी है

उनका कहना है कि समय के साथ चलने और सोच बदलने के लिए कड़े फैसले लेना जरूरी है। गांव के युवाओं को भी जोड़ा हेलो कटप्पा डॉट कॉम के जरिये संदीप ने गांव के दो युवाओं को भी रोजगार दिया है। वह बताते हैं कि आने वाले दिनों में मांग बढ़ेगी तो और लोगों को भी मौका देंगे। अभी इस वेबसाइट पर सामान आर्डर करने की सुविधा सीतापुर के ही लोगों को दी गई है।’ 

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com