Wednesday, 4 October 2017

केमिस्ट्री के नोबल पुरस्कार की घोषणा, तीन वैज्ञानिकों की खोज ने सबको चौंकाया

रसायन विज्ञान के लिए बुधवार को 2017 के नोबल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई। स्विट्जरलैंड के जैकस डोबोकेट, अमेरिका के जोआकिम फ्रैंक और यूके के रिचर्ड हेंडरसन को जैविक अणुओं के उच्च-रिजाल्यूशन संरचना निर्धारण में क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी विकसित करने के लिए नोबल दिया जाएगा।

फिजिक्स के नोबल के लिए कल हुई थी घोषणा  
  • मंगलवार को अमेरिका के वैज्ञानिक बैरी बैरिश, किप थ्रोन और रेनर वेसिस को गुरुत्वीय तरंगों की खोज करने के लिए फिजिक्स के नोबल पुरस्कार की घोषणा की जा चुकी है।
  • तीनों वैज्ञानिकों ने लेजर इंर्टफेरोमीटर ग्रैविटेशनल-वेव ऑब्जर्वेटरी (लिगो) डिटेक्‍टर और गुरुत्‍वाकर्षण तरंगों के अध्‍ययन के लिए संयुक्त रूप से यह सम्‍मान दिया जाएगा।
  • पुरस्कार की घोषणा के वक्त नोबल कमेटी के प्रतिनिधि ने बताया कि इस साल यह पुरस्कार उस खोज के लिए दिया गया है, जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com