दोस्तों आपने आज तक सिर्फ ऐसी बोर्डर्स के बारे में सुना होगा जहां पर दोनों देशों के कई हजार सैनिक दिन रात मेहनत कर अपने देश की रक्षा करते हैं लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है की किन्ही दो देश की बोर्डर एक मकान के अंदर से जाती है, नहीं न! तो चलिए आज आपको दुनिया की कुछ अनोखी बोर्डर्स के बारे में बताता हूँ.
नीदरलैंड-बेल्जियम बोर्डर-
दोस्तों आपको जानकार हैरानी होगी की इन दो देशो के बीच की बोर्डर एक मकान के अंदर से जाती है और दोनों देशों की सीमाओं को सिर्फ सांकेतिक अक्षरों द्वारा समझा जा सकता है.
मेक्सिको-अमेरिका बॉर्डर-
इस बोर्डर पर तो सैनिकों के खड़े होने के बजाए यहाँ के नागरिक बॉर्डर पर ही वोली-बॉल मैच का आयोजन करते हैं. क्यों चौंक गए न!
पुर्तगाल-स्पेन बॉर्डर-
पुर्तगाल और स्पेन की बॉर्डर दुनिया की इकलोती ऐसी बॉर्डर है जहां आप एक देश से दुसरे देश ज़िपलाइन की सहायता से जा सकते हैं. इस बॉर्डर को सबसे पुरानी सीमा में से एक कहा जाता है.
पराग्वे-ब्राज़ील और अर्जेंटीना-
आप इन तीनो देशों के बीच की बॉर्डर को देखेंगे तो बोल उठेंगे वाह क्या खूबसूरत जगह है.
ऑस्ट्रिया-स्लोवेनिया बॉर्डर-
इन दोनों देशों के बीच की बॉर्डर एक खूबसूरत पहाड़ पर मिलती है.
जर्मनी-नीदरलैंड और बेल्जियम बोर्डर-
इन तीनो देशों की सीमा एक पॉइंट पर आकर मिलती है.
ब्राजील-उरुग्वे सीमा-
इन दोनों देशों के बीच की सीमा तो शहर के मध्य से शुरू होती है.
चीन-वियतनाम सीमा-
इन दोनों देशों की सीमा वॉटरफॉल के पास मिलती है
इन दोनों देशों की सीमा वॉटरफॉल के पास मिलती है
.
ऑस्ट्रिया-हंगरी-स्लोवाकिया सीमा-
इन तीनो देशों के बीच की सीमा तो एक ही जगह पर मिलती है.
इन तीनो देशों के बीच की सीमा तो एक ही जगह पर मिलती है.
दोस्तों उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आई होगी और आप इन बोर्डर्स को देखकर अचरज में पद गये होंगे की दुनिया मे ऐसी सीमायें भी हैं जहाँ पर न तो सेना है न सेनाओ के बंकर, सिर्फ है तो दोनों देशों के बीच आपसी समझ और मानवीयता. ऐसी और पोस्ट्स के लिए हमे फॉलो करें.
0 comments:
Post a Comment