Wednesday, 25 October 2017

कभी ड्रग्स लेकर सड़क पर पड़ा रहता था ये शख्स, आज है करोड़ों का मालिक

ड्रग्स की लत लगने के बाद खलील ने अपना घर गंवा दिया था। लेकिन आज यही शख्स करोड़ों का मालिक है।

आज हम आपको ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसकी जिंदगी मात्र कुछ ही सालों में फर्श से अर्श तक पहुंच गई। 13 साल पहले लॉस एंजिलिस में रहने वाले खलील राफति के साथ कुछ ऐसा घटा कि उन्होंने अपना घर और दौलत सब गंवा दिया। वो सड़कों पर सोकर रातें गुजारने लगे। हालांकि कुछ सालों बाद खलील ने एक बार फिर नया मुकाम हासिल कर लिया। 

कार डीलर से बन गए ड्रग एडिक्ट...


खलील 1990 में एक्टिंग में कॅरियर बनाने के लिए लॉस एंजिलिस आए थे। हालांकि वे इसमें कामयाब नहीं हुए। रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए उन्होंने कार बेचने का काम शुरू किया। इस दौरान उन्हें ड्रग्स की लत लग गई। हिरोइन लेने की आदत के कारण उनका कार बेचने का कारोबार चौपट हो गया। 2001 में अपने घर में एक पार्टी में उन्होंने ड्रग्स का ओवरडोज तक ले ली थी, जिसके कारण उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। इसके बाद अगले दो साल खलील ने जेल में काटे। जब वो बाहर आए, तो पता चला कि उनकी प्रॉपर्टी कर्जदारों ने सीज कर ली है। वो अब सड़क पर आ चुके थे। खलील तब जिंदगी से पूरी तरह से हताश हो चुके थे।
जेल से निकलने पर खलील को पता चला कि उनकी सारी प्रॉपर्टी सीज हो गई है।

एक दोस्त ने बदली लाइफ
जिंदगी से हताश खलील ने ड्रग्स की लत से छुटकारा पाने के लिए रिवेरा रिकवरी ज्वाइन कर लिया। इसी बीच उनके एक दोस्त ने उन्हें जूस और सुपरफूड में जॉब दिलवा दी। वहां उन्होंने स्मूदी बनाना सीखा। उनके बनाए स्मूदी जल्द ही फेमस हो गए। नजदीक में मौजूद हॉस्पिटल में उनकी स्मूदीज की काफी डिमांड रहने लगी। तब उन्होंने खुद का कारोबार करने का फैसला लिया।
जेल से निकलने पर खलील को पता चला कि उनकी सारी प्रॉपर्टी सीज हो गई है।

कुछ ही समय में खलील की बनाई स्मूदी की आसपास के इलाके में काफी डिमांड हो गई।

खोला अपना जूस बार
स्मूदीज बनाना सीखने के बाद खलील ने जुए में जीते 32 लाख रुपयों से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर एक जूस बार खोला। उन्होंने इस बार का नाम सनलाइफ ऑर्गेनिक्स रखा। आज इस बार की 6 चेन लॉस एंजिलिस में खोली जा चुकी हैं। उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी अपनी एक किताब 'आई फॉरगेट टू डाय' में लिखी है। इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वो सड़क से उठकर इस मुकाम तक पहुंच पाए।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com