Sunday, 1 October 2017

कौन बनेगा करोड़पति के विजेता को इतना पैसा कौन देता है? जानिये विस्तार से

कौन बनेगा करोड़पति की टीआरपी को देखा जाए तो कोई भी कह सकता है कि ये हिंदुस्तान का सबसे बड़ा शो है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस शो में जिस तरह करोडो रूपये इनाम के तौर पर दिए जाते है और कइयो को लाखो रूपये दिए जाते है वो कौन देता है? क्या ये पैसा बच्चन साहब अपनी जेब से देते है? या फिर सोनी टीवी का मालिक अपनी जेब से देता है? बिलकुल भी नही, ये दरअसल एक ख़ास तरह के रेवेन्यू मॉडल पर आधारित है।

आम तौर पर बाकी सीरियल्स में विज्ञापन चलते है और उनसे जो भी कमाई होती है उनका एक छोटा सा हिस्सा कलाकारों में उनकी एक्टिंग फीस के तौर पर दे दी जाती है चाहे आप कोई भी बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा शो या सीरियल ले लीजिये उनमे यही तरीका होता है पर केबीसी थोडा सा अलग है।

इस शो में भी कमाई तो विज्ञापनों से ही की जाती है लेकिन इसमें पैसा कलाकारों को नही दिया जाता है बल्कि वो पैसा इनाम के तौर पर दिखाकर के खिलाड़ी को दे दिया जाता है क्योंकि इस शो में सिर्फ दो लोग ही परदे के सामने होते है जिन्हें पेमेंट करनी होती है एक तो बच्चन साहब और एक खिलाड़ी तो अमिताभ बच्चन की तो एक फिक्स फीस होती है जबकि खिलाड़ी जितना पैसा जीतता है वो चैनल अपने विज्ञापनों द्वारा हुई कमाई में से निकालकर दे देता है।

अब आप ये भी जानना चाहेंगे कि चैनल की कमाई कितनी होती है? केबीसी सबसे ऊँची टीआरपी का शो है तो जाहिर है कि यहाँ विज्ञापन की कीमत भी ऊँची ही होगी तो इस समय यहाँ अपना विज्ञापन चलाने के लिए 1 सेकेण्ड के 5000 हजार रूपये अधिकतम दे देती है और इसके मुताबिक मात्र एक मिनट में चैनल इस शो से 3 लाख रूपये कमा लेता है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com