Thursday, 26 October 2017

कभी इस एक्ट्रेस का था अक्षय कुमार से अफेयर फिर इनकी बनी सेकंड वाइफ

एक्ट्रेस रवीना टंडन 42 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर, 1974 को हुआ था।

एक्ट्रेस रवीना टंडन 42 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर, 1974 को हुआ था। रवीना ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म 'पत्थर के फूल' (1991) से की थी, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म 'मोहरा' (1994) से मिली। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वे अक्षय कुमार के करीब आई। दोनों के बीच अफेयर तक चला और तीन साल बाद ब्रेकअप हो गया। इसके बाद रवीना टंडन फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी की दूसरी वाइफ बनीं। 

रवीना-अक्षय ने किया इन फिल्मों में साथ काम..


मोहरा' के बाद रवीना और अक्षय ने 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (1996), 'दावा' (1997), 'कीमत' (1998), 'बारूद' (1998) जैसी कई फिल्में की। हर फिल्म के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई। लेकिन उसी दौरान अक्षय का दूसरी एक्ट्रेस के साथ भी अफेयर शुरू हो गया था। कहा जाता है कि वे रवीना के साथ शिल्पा को भी डेट कर रहे थे। अक्षय-रवीना के बीच तीन साल तक अफेयर चला। 1996 में अक्षय, रवीना और रेखा स्टारर फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' रिलीज हुई। यही वह दौर था, जब मीडिया में अक्षय और रेखा की लव स्टोरी सुर्खियां बटोर रही थी। रेखा के साथ अक्षय का नाम जुड़ने से रवीना परेशान हो गई थी। उन्होंने रेखा को अक्षय से दूर तक रहने की धमकी तक दी थी। 1999 में स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में रवीना ने यह स्वीकार किया था कि अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। रवीना ने इस इंटरव्यू में यह भी माना था कि अक्षय और उन्होंने एक मंदिर में सगाई भी की थी। रवीना के मुताबिक, अक्षय ने यह बात इसलिए खुलकर स्वीकार नहीं की थी, क्योंकि उन्हें अपने करियर और फीमेल फैन्स के खो जाने का डर था।

अनिल थडानी से की शादी
अक्षय से अलग होने के बाद रवीना ने 'स्टंप्ड' (2003) फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी को करना शुरू किया था। अनिल तलाकशुदा थे। दोनों जल्द ही एक-दूसरे के करीब आ गए और सगाई भी कर ली थी। 22 फरवरी, 2004 को उदयपुर, राजस्थान के जग मंदिर पैलेस में दोनो ने शादी की। इस तरह रवीना अनिल की दूसरी पत्नी बन गईं। दोनों के एक बेटी राशा और बेटा रणबीर है। शादी से पहले रवीना ने दो बेटियों (छाया और पूजा) को गोद भी ले चुकी थीं।

न फिल्मों में किया रवीना ने काम
रवीना ने 'क्षत्रिय' (1993), 'एक ही रास्ता' (1993), 'दिलवाले' (1994), 'अंदाज अपना अपना' (1994), 'जिद्दी' (1997), 'दुल्हे राजा' (1998), 'सत्ता' (2003), 'जागो' (2004), 'जय हिंद' (2015) सहित कई फिल्मों में काम किया। इस साल उनकी दो फिल्में 'मातृ' और 'शब' आईं थी, जो सुपरफ्लॉप रही। फिलहाल रवीना के पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com