मीठी चीजें तो हर किसी को पसंद होती है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी चॉकलेट्स खाई हैं जिसके अंदर बिच्छू हो या ऐसी जिसका स्वाद उलटी जैसा हो? ये सुनने में अटपटा जरूर लग रहा होगा। लेकिन दुनिया में कई जगह पर ऐसी टॉफिया मिलती हैं।
टॉयलेट की तरह दिखने वाली टॉफी...
कई टॉफियां दिखने में नॉर्मल लगती हैं लेकिन उसका फ्लेवर अलग होता है और कई दिखने में अलग और उसका फ्लेवर सेम। अमेरिका में ये टॉफी मिलती है जो बाहर से टॉयलेट की तरह दिखाई देती है अंदर से उसका टेस्ट नॉर्मल होता है। ये टॉफी एक पाउडर की फॉर्म की तरह आती हैं। इसमें पानी मिक्स करके, स्ट्रॉ से पीना पड़ता है।
टॉयलेट की तरह दिखने वाली टॉफी...
कई टॉफियां दिखने में नॉर्मल लगती हैं लेकिन उसका फ्लेवर अलग होता है और कई दिखने में अलग और उसका फ्लेवर सेम। अमेरिका में ये टॉफी मिलती है जो बाहर से टॉयलेट की तरह दिखाई देती है अंदर से उसका टेस्ट नॉर्मल होता है। ये टॉफी एक पाउडर की फॉर्म की तरह आती हैं। इसमें पानी मिक्स करके, स्ट्रॉ से पीना पड़ता है।
0 comments:
Post a Comment