Sunday, 22 October 2017

थाइलैंड का वेजिटेरियन फेस्टिवल, यहां खुद पर ऐसे जुल्म ढाते हैं लोग

रोंगटे खड़े कर देने वाले ये फोटोज थाइलैंड के वेजिटेरियन फेस्टिवल के हैं। चाईनीज कैलेंडर के मुताबिक हर साल यह त्यौहार जोर शोर से मनाया जाता है। इस साल भी ये त्यौहार 20 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। इस दाैरान ऐसे खतरनाक नजारे देखकर लोग विचलित भी हो जाते हैं। 

शरीर को छेदकर निभाते हैं रस्म..
-हर साल 9 से 12 दिन तक ये फेस्टिवल मनाया जाता है। इस दौरान मांसाहर पर पूरी तरह से बैन होता है। कुछ लोग धार्मिक मान्यताओं और कुछ अंधविश्वास के चलते इस बेहद अजीब रिवाज को निभाते हुए खुद के शरीर पर ऐसे जुल्म ढाते हैं। शरीर के कई अंगों को, खासकर मुंह को चीरकर कई तरह की चीजें आरपार की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान ऐसा करने वाले शख्स को दर्द का जरा भी अहसास नहीं होता है।
- आस्‍था के चलते इन दर्दनाक रीति‍यों को मानने वाले इन लोगों का मानना है कि ऐसा करने पर उनको आत्‍म‍िक शांति की प्राप्ति होगी और वह शैतानी शक्तियों से मुक्‍त हो जाएंगे।



















About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com