Monday, 30 October 2017

ये कुत्‍ते नहीं राजनेता हैं, कोई रह चुका है मेयर तो कोई ड्यूक

आपको लगता होगा कि सिर्फ इंसान ही मेयर का चुनाव लड़ और जीत सकते हैं तो आप गलत हैं। हम आपको उन जानवरों से मिलवाने जा रहे हैं जो मेयर के पद पर मैनात रह चुके हैं।

1- ड्यूक द डॉग
ड्यूक एक नौ साल का कुत्‍ता है। ड्यूक को तीसरी बार कोरमोरेंट का मेयर चुना गया है। इस टाउन शिप में एक हजार लोग रहते हैं। वोटिंग के दौरान किसी ने भी इस कुत्‍ते के खिलाफ वोटिंग नहीं की। 
 
2- स्‍टूबस द कैट
स्‍टूबस नाम की 17 साल की एक बिल्‍ली पिछले 15 सालों से अलास्‍कन गांव की मेयर है। 1997 से स्‍टूबस यहां की टॉप कैट है। यहां घूमने आने वालों के लिए एक किसी आकर्षण से कम नहीं है। इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती है। 
 
3- बोस्‍को द डॉग
कैलेफोर्नियां के एक सुनोल में बोस्‍को द डॉग को एक बार फिर से मेयर पद के लिए चुना गया है। बोस्‍को यहां पिछले 13 सालों से अपनी सेवाएं दे रहा है। 1981 और 1994 में बोस्‍को ने दो इंसानो को हराकर यह खिताब जीता था। अपनी मौत के समय तक वो सेवाएं देता रहा। 
 
4- पिगासुस द पिग
पिगासुस द पिग को यूथ इंटरनेशनल पार्टी जो 1968 में वियतनाम वॉर के दौरान हो रहे राष्‍ट्रपति चुनाव के विरोध में खड़ा किया गया था। इस दौरान पुलिस ने पिगासुस और उसके सात सपोटर्स को भी हिरासत में ले लिया था। 
 
5- गिगलेस द पिग 
सिटी ऑफ फ्लिंट जिसे व्‍हीकल सिटी के नाम से भी जाना जाता है उस सीट गिगलेस ने भी मेयर पद के लिए आवेदन किया है। फ्लिंट और मिशिगन के दोस्‍तों से वो गिगलेस को मेयर का चुनाव जिताना चाहते थे। 
 
6- टक्‍सीडो स्‍टेन
कनाडा अक्‍सीडो पार्टी अक्‍सीडो स्‍टेन को चुनाव में खड़ा कर रही है। स्‍टेन को एक कैट लविंग राइटर ने एडॉप्‍ट किया था। ये उन बिल्लियों के लिए काम करती हैं जिनका अपना घर नहीं होता है।  2012 में आने के बाद स्‍टेन खुद को और मज बना रही है। 
 
7- अर्ल ग्रे द कैट 
अर्ल ग्रे कैट ने कनाडा के प्राइम मिनिस्‍टर के कंटेस्‍टेड में हिस्‍सा ले चुकी है। कैट के बावजूद वो इलेक्‍शन नहीं जीत सकी। 
 
8- पा कैटले 
पा कैटले एक डॉगी है। पा ने कोलोराडो के मेयर पद के लिए आवेदन किया था। डिवाइड के लोगों ने पा को नये मेयर के रूप में चुना था। वाइस मेयर के तौर पर एक वुल्‍फ था। उसका नाम केनी था। 
 
9- मेयर मैक्‍स
कैलेफोर्नियां के इडियलवाइल्‍ड में मैक्‍स नाम के एक कुत्‍ते को मेयर के रूप में चु‍ना गया था। 
 
10- टिआओ
टिआओ नाम के चिंपेंजी ने मेयर का चुनाव लड़ा। अपने इलेक्‍शन स्‍लोगन में उसने लिखा वोट मंकी एंड गेट मंकी। 

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com