Thursday, 5 October 2017

बाल धोने के झंझट से है परेशान, बस इतना करें काम

अगर आपको बाल धोने का समय नहीं मिल पाता तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन की कंपनी ने एक ऐसा स्टार्च आधारित ड्राई शैम्पू लॉन्च किया है, जिसके लिए पानी की जरूरत नहीं होगी. यह शैम्पू बिना पानी ही बाल साफ कर देगा.

इस शैम्पू को लॉन्च करते हुए शहनाज हुसैन ग्रुप की सीएमडी हुसैन ने कहा कि आर्युवेदिक ड्राई शैम्पू में ऐरोजोल के रूप में पौधों के अर्क हैं. यह उत्पाद भारत और विदेशी बाजार दोनों में लॉन्च किया गया.
इसमें रोजमैरी और चाय का तेल है. रोजमैरी से जहां बाल मजबूत होता है, वहीं वह बालों की साफ-सफाई में भी मददगार होता है. यह बाल गिरने व डैंड्रफ जैसी परेशानियों में निजात दिलाने में भी कारगर है.

वहीं इसमें मौजूद चाय का तेल एंटीसेप्ट‍िक और एंटीफंगल का काम करता है और बाल को हेल्दी रखता है. इसमें प्राकृतिक रूप से क्लींजर मौजूद होता है, जो गंदगी को सोख लेता है. इसमें बिल्कुल शैम्पू जैसे ही गुण मौजूद होते हैं लेकिन उससे थोड़ा माइल्ड होता है.

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com