Horn Ok Please’ ट्रक के पीछे लिखी यह लाईन सभी व्यक्ति को परेशान करती हैं। जी हाँ! ट्रक के पीछे लिखी इस लाईन को पढ़ते सभी हैं लेकिन एक प्रश्न चिन्ह के साथ कि, आखिर इस लाइन का मतलब होता क्या हैं? वैसे अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आपके इस प्रश्न का उत्तर अब हमारे पास हैं। आपको बता दें, ट्रक के पीछे लिखी इस लाईन के कई मतलब होते हैं जैसे- कुछ इतिहास से जुडी बातें तो कुछ सुरक्षा से जुडी बातें। आइए जानते ट्रक के पीछे लिखी इस लाईन के क्या-क्या मतलब हैं:-
1) सुरक्षा की द्रष्टि से
हाईवे पर गाड़ियों के आने-जाने के लिए केवल एक लेन ही होती हैं, जो सभी वाहन चालको के लिए काफी रिस्की हैं। खासतौर पर ट्रक के पीछे चल रहें वाहनों के लिए। ऐसा माना जाता हैं कि, कुछ समय पहले जहाँ ‘Ok’ लिखा होता हैं वहाँ लाईट होती थी। यदि कोई वाहन चालक पीछे से हॉर्न बजाता हैं तो ट्रक ड्राईवर आगे-पीछे देखकर उस लाइट को जलाता था और ओवरटेक करने की परमिशन देता था। अगर देखा जाए तो सुरक्षा की द्रष्टि से यह बहुत अच्छा भी हैं।
2) टाटा ग्रुप के द्वारा किया गया डिटर्जेंट लॉन्च
टाटा ऑइल मिल्स लि.(TOMCO) के द्वारा एक डिटर्जेंट लॉन्च किया गया। जिसके प्रमोशन के लिए सभी ट्रक के पीछे ‘Ok’ के साथ एक कमल का फूल भी बनाया गया। दरअसल, कंपनी के ब्रांड का चिन्ह कमल के फूल से मिलता-जुलता था इसलिए आज भी ट्रक के पीछे इस चिन्ह को बनाया जाता हैं।
3) दूरी बनाए रखें ट्रक के पीछे लिखी इस लाईन का मतलब यह भी होता हैं कि, रोड़ पर गाड़ियों बीच दूरी बने रहें। जिससे एक्सीडेंट कम होंगे।
4) Overtake का बदला हुआ रूप Ok हैं
कहा जाता हैं कि, शुरुआत में ट्रक के पीछे Overtake लिखा जाता था। जिससे व्यक्ति Overtake करने से पहले हॉर्न बाजए लेकिन कुछ वक़्त के बाद नए ट्रकों पर Overtake की जगह केवल Ok ही लिखा जाने लगा।
कहा जाता हैं कि, शुरुआत में ट्रक के पीछे Overtake लिखा जाता था। जिससे व्यक्ति Overtake करने से पहले हॉर्न बाजए लेकिन कुछ वक़्त के बाद नए ट्रकों पर Overtake की जगह केवल Ok ही लिखा जाने लगा।
0 comments:
Post a Comment