Sunday, 15 October 2017

अजीबोगरीब शादियां! किसी ने हवा में तो किसी ने समुद्र के अंदर की शादी

अक्‍सर लोग अपनी शादी के मामले में भीड़ से कुछ अलग करने की सोचते हैं। शायद तभी कोई हवा में तो कोई समुद्र में शादी करता है। यहां पढ़ें ऐसी ही कुछ अजीबोगरीब शादियां.

रेलवे स्‍टेशन से की शादी: कैलीफोर्निया की रहने वाले 45 साल की केरोल को वहां के सेंटा फे रेलवे स्टेशन से इतनी मुहब्बत हो गई कि‍ उन्‍होंने उससे शादी रचा ली है। उनका कहना है क‍ि जब वह महज नौ साल की थी तब से इसे प्‍यार करती थीं। वह इस रेलवे स्‍टेशन को अपना लाइफ पार्टनर मानकर उसे टच करती हैं। उन्‍हें व‍िश्‍वास है क‍ि यह इन्‍हें कभी छोड़कर नहीं जाएगा। 



समुद्र में रचाई शादी: 
इसी साल जनवरी में केरल में समुद्र के गहरे पानी में एक अनोखी शादी हुई। महाराष्ट्र के रहने वाले निखिल पवार ने स्लोवाकिया की यूनिका पोगरण को समुद्र के गहरे पानी में अपनी दुल्हन बनाया। इन दोनों का ही सपना था क‍ि वह अपनी शादी कुछ अलग तरीके से करें। इसके बाद इन लोगों ने ड‍िसाइड क‍िया क‍ि वे पानी के अंदर अपनी शादी रचाएंगे। 

माउंट एवरेस्‍ट पर शादी: 
इसी साल बीती मई में कैलिफोर्निया के एक कपल ने माउंट एवरेस्‍ट पर शादी रचाकर सबको हैरान कर द‍िया था। 35 साल के जेम्स और 32 की एश्ले अपनी शादी को यादगार और ब‍िल्‍कुल अलग तरीके से करना चाह‍ते थे। इसलि‍ए करीब 17000 फीट ऊंचाई पर स्थित बेस कैंप पर जाकर शादी रचाई थी। फोटोग्राफर चार्लेटन भी साथ गए थे। 

हवा में शादी रचाई: 
बीते साल अगस्‍त में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक कपल ने हवा में शादी रचाई थी। माउंटेन ट्रेकिंग के शौकीन जयदीप जाधव ने और रेशमा पाटि‍ल ने 500 फीट से अध‍िक की ऊंचाई पर लटककर एक दूसरे को जीवन साथी बनाया। इस अनोखी शादी में हवा में ही पंड‍ित जी ने शादी के मंत्रोच्चार किए और शादी से जुड़ी सभी खास रस्‍में न‍िभाई गई थीं।


About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com