Monday, 23 October 2017

जानवरों की अजीबोगरीब तस्‍वीरें, देखिए ध्‍यानमग्‍न उल्‍लू तो मॉडलिंग करती सील

क्‍या आपने कभी सील को मॉडलिंग करते देखा है, नहीं न। हम आपको वो तस्‍वीरें दिखाते हैं जब जानवर अजीबोगरीब हरकत करते कैमरे में हुए कैद।

1. उल्‍लू एक ऐसा पक्षी है जो ज्‍यादा एक्‍टिव नजर नहीं आता। जरा इस तस्‍वीर को देख लीजिए यह सो रहा कि जग रहा, इसे खुद भी नहीं पता। हां इतना जरूर है कि बाबाओं की तरह ध्‍यान लगाए बैठा है।
2. जंगल के राजा हैं ये तो, जैसा मन करेगा वैसी फोटो खिंचवाएंगे। देखें कोई क्‍या कर लेगा।
3. क्‍या आपके टूथपेस्‍ट में नमक है, इसके तो है तभी तो दांत चमक रहे।
4. ये ऐसी क्‍यों है, हमें नहीं, क्‍या पता आपको पता है
5. जब कोई जबर्दस्‍ती फोटो खींचे तो ऐसे ही एक्‍सप्रेशन आते हैं।

6. एलीफैंट सील को हंसते हुए देखा है कभी, नहीं तो देख लो।
7. ऐ भाई, मेरी भी फोटो लो न।
8. बिना पूछे किसी ने फोटो क्‍िलक की, तो समझ लेना। लगता है मेंढक खुद को सेलेब्रिटी समझ रहा है।


About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com