हम अक्सर किसी भी चीज को आम समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं और यही गलती हमारे लिए इतनr बड़ी बीमारी बन जाती है कि बाद में हमें अफसोस होता है कि काश पहले इसे नजरअंदाज ना किया होता तो ये बीमारी इतनी बड़ी ना होती. कुछ ऐसा ही हुआ चेन्नई की एक महिला के साथ जब उसके सिर का ऑपरेशन किया गया था और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी. अब आप सोच रहे होंगे कि भला किसी के ऑपरेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर क्यों वायरल होंगी, तो हम आपको बताते है.
असल में हुआ यूं कि लोगों के घरों में काम कर अपना गुजारा करने वाली 42 साल की सेल्वी रात में आराम कर रही थीं. तभी उसे नाक के दाएं हिस्से में किसी कीड़े के घुसने का आभास हुआ. पहले तो उसने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन थोड़ी ही देर में उसके सिर में तेज झनझनाहट होने लगी.
डॉक्टर के पास पहुंची सेल्वी
परेशानी बढ़ने पर सेल्वी को लगा कि उसे सर्दी हो गई. इसके बाद वह दवाई लेकर फिर सो गई लेकिन उसे सिर में तेज झनझनाहट और जलन महसूस होने लगी. इसके बाद महिला तत्काल अस्पताल पहुंची. यहां डॉक्टरों ने नाक बढ़ने की आशंका को देखते हुए उसे दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. दूसरे हॉस्पिटल के डॉक्टरों को भी महिला की प्रॉब्लम समझ में नहीं आई.
स्कैन रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इसके बाद जब महिला तीसरे हॉस्पिटल पहुंची तो वहां डॉक्टर्स ने सिर को स्कैन कराने की सलाह दी. स्कैन रिपोर्ट में किसी बड़ी चीज उनके सिर में होने का पता चला. इसके बाद 45 मिनट की सर्जरी की गई पता चला कि महिला के सिर में एक जिंदा कॉकरोच था.
डॉक्टर ने बताया कि अगर कॉकरोच मर जाता तो परेशानी बढ़ सकती थी, किस्मत से उसे जिंदा निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि कॉकरोच नाक के रास्ते सिर तक पहुंच गया था.
0 comments:
Post a Comment