एक युवक की डेड बॉडी सड़क के किनारे 3 घंटे पड़ी रही। लोग उसे शराबी समझते रहे। कुछ लोगों ने जब उसे उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठा। उसकी नब्ज देखी तो वह मर चुका था। इसके बाद पुलिस को खबर की गई। पुलिस आई और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लेकर चली गई। इस युवक के सीने पर I Love U लिखा हुआ था। कई लोग इसे प्यार में ठुकराए गए शख्स की लाश कह रहे हैं। अब पुलिस मौत के कारण की जांच कर रही है।
यह है मामला....
यह है मामला....
-मंगलवार की दोपहर को एक युवक फूलबाग चौराहे के पास सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। लोगों ने सोचा कि शराब के नशे में यह युवक पड़ा हुआ है। इस कारण ध्यान नहीं दिया।
-कुछ युवकों ने उसे हिलाकर देखा तो उसमें कोई जान नजर नहीं आई। उस युवक के सीने पर I Love U लिखा हुआ था। नब्ज पर हाथ रखा तो युवक की मौत हो चुकी थी।
-इसके बाद पुलिस को खबर की गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो वह मरे हुए युवक की ही डेड-बॉडी निकली। इस युवक की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चला है।
-कुछ युवकों ने उसे हिलाकर देखा तो उसमें कोई जान नजर नहीं आई। उस युवक के सीने पर I Love U लिखा हुआ था। नब्ज पर हाथ रखा तो युवक की मौत हो चुकी थी।
-इसके बाद पुलिस को खबर की गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो वह मरे हुए युवक की ही डेड-बॉडी निकली। इस युवक की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चला है।
- मृत पाए गए युवक का पहनावा भिखारियों जैसा है, लेकिन जिस तरह सीने पर I Love U लिखा हुआ मिला है, पुलिस उसकी मौत का कारण हर हाल में जानना चाहती है।
पुलिस युवक की पहचान में जुटी
-पुलिस ने बताया कि मृत युवक की पहचान नहीं हुई है और किसी ने उसकी हत्या की है या फिर वह अपनी मौत मरा है। इसका पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर चलेगा।
-पुलिस ने बताया कि मृत युवक की पहचान नहीं हुई है और किसी ने उसकी हत्या की है या फिर वह अपनी मौत मरा है। इसका पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर चलेगा।
- पुलिस के मुताबिक युवक की बॉडी देखने तीन चार लोग पहुंचे, लेकिन इतना ही बता सके कि उसे फूलबाग से पड़ाव और साईं बाबा मंदिर पर भीख मांगते देखा है, लेकिन उसका फैमिली बैकग्राउंड किसी को पता नहीं है।
0 comments:
Post a Comment