Friday, 13 October 2017

अब छोटे पर्दे पर नहीं दिखेगा अमिताभ बच्चन का जलवा, ये शो करेंगे KBC-9 को Replace

28 अगस्त में शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9' टीआरपी के चार्ट में टॉप पोजिशन पर है. बिग बी के इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस सीजन में नए-नए एलिमेंट्स डाले गए हैं, जो दर्शकों को टीवी के सामने बैठने पर मजबूर करते हैं. हालांकि, फैन्स के लिए एक बुरी खबर यह है कि KBC-9 जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजन 9 का फिनाले एपिसोड 23 अक्टूबर को टेलिकास्ट होगा. 

23 अक्टूबर के बाद सोनी टीवी का रात 9 से 10.30 बजे का यह स्लॉट तीन नए शो को दिया जाएगा. स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विवादित शो 'पहरेदार पिया की' का सीक्वल, जायद खान का शो 'हासिल' और 'एक दीवाना था' केबीसी-9 की जगह टेलिकास्ट होंगे.
 
tejaswani prakash

'रिश्ते लिखेंगे हम नए' में तेजस्वी प्रकाश का लुक
पहरेदार पिया की' का सीक्वल 'रिश्ते लिखेंगे हम नए' को रात 9 बजे का प्राइम स्लॉट मिला है. इस शो से तेजस्वी प्रकाश और रोहित सुचंती वापसी कर रहे हैं. शो की शूटिंग बिकानेर में शुरू हो चुकी है, और इसके प्रोमो टीवी पर दिखाए जा रहे हैं.

9.30 बजे से जायद खान सोनी टीवी के दर्शकों के सामने होंगे. यह उनका डेब्यू टीवी शो होगा. 'हासिल' के प्रोमो में जायद बिजनेस टायकून रणवीर रायचंद के किरदार में दिख रहे हैं. शो का पहले एपिसोड 30 सितंबर को टेलिकास्ट होगा. वहीं, रात 10 बजे से नया शो 'एक दीवाना था' टेलिकास्ट होगा.

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com