Friday, 13 October 2017

गोल्ड गन से लेकर चीता तक, ऐसी है सऊदी अरब के रिच किड्स की Life









दुनियाभर में सऊदी अरब की गिनती कट्टरपंथी देश के रूप में की जाती है. लेकिन, इससे अलग वहां के रिच किड्स काफी लग्जरियस लाइफ जीते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम 'richkosaudi' नामक पेज वहां के रईसजादों ने कुछ तस्वीर शेयर की है. इनमें कोई गोल्ड गन के साथ नजर आ रहा है, तो कोई चीते के बच्चे के साथ खेल रहा है.

वहीं, कुछ रईस किड्स गोल्ड कार और गोल्ड बिस्किट के साथ भी नजर आ रहे हैं. आम तौर पर जिस चीते को देखकर इंसान डर जाता है. ऐसे में सऊदी का यह रईसजादा उसके गले में पट्टे बांधकर देखिए किस तरह घुमा रहा है. इंस्टाग्राम पर एक ही पेज नहीं है, ऐसे कई पेज हैं जिसमें ये रिच किड्स फोटो अपलोड करते हैं.


टूरिज्म डिपार्टमेंट का भी है सपोर्ट
इराक के मोसुल से 100 किलोमीटर दूर इरबिल शहर के रिच किड्स आजकल अपनी चकाचौंध से भरी लाईफस्टाइल के लिए दुनियाभर में फेमस हो रहे हैं. देश में टूरिज्म बढ़ाने के मकसद से इराक का टूरिज्म डिपार्टमेंट भी इन अमीर यंगस्टर्स की लाइफस्टाइल को प्रमोट कर रहा है. इसके अलावा टूरिज्म डिपार्टमेंट अपनी वेबसाइट पर भी तेजी से बदलते इन प्राचीन शहरों टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तरह प्रमोट कर रहा है.

About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com