Friday, 20 October 2017

ये हैं दुनिया की कुछ विवादित Photos, मौत के समय कर रहा था बेटे को प्यार

इंटरनेट पर ऐसी कई फोटोज मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आपको भी लोगों की क्रूरता और लापरवाही देख गुस्सा आएगा। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 10 फोटोज जो बेहद चर्चित रही हैं।

किस तरह की फोटो हैं ये...
ये फोटो ईराक युद्ध के समय 2003 की है। इसमें एक ईराकी प्रिजनर है जिसे मौत की सजा मिली है और उसका सिर ढक दिया गया है। उसके पास जब 4 साल का बच्चा आता है तो हाथ बंधे होने के कारण वह बेबस हो जाता है। तब उसके हाथ खोल दिए जाते हैं और अपने बच्चे को वह गले से लगा रहा है। उसके कुछ समय बाद उसे मौत दे दी जाती है।

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर अटैक हो रहा था

ऐसा ही एक फोटो तब का है जब 9/11 को अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर अटैक हो रहा था, उसी वक्त एक जर्मन फोटोग्राफर ने एक ऐसी फोटो क्लिक की थी जिसे उन्होंने 5 साल तक पब्लिश नहीं किया। ये फोटो थी, अटैक की घटना से कुछ दूरी पर बैठे हुए लोगों की। थॉमस होएपकर के फोटो पब्लिश करने के बाद 2006 में इस पर काफी विवाद हुआ था।तस्वीर में जलती हुई बिल्डिंग से उठता धुआं साफ दिख रहा है। लेकिन वहां मौजूद लोग बिल्कुल 'आराम की मुद्रा में गपशप करते' दिख रहे हैं। कई लोगों ने इस फोटो को देखने के बाद कहा कि सालों बाद भी अमेरिका एक राष्ट्र के तौर पर डेवलप नहीं हो पाया है। क्योंकि दूसरी जगह क्या हो रहा है, इससे कुछ लोगों को फर्क ही नहीं पड़ता। हालांकि फोटो में दिख रहे लोगों ने अपने बचाव में कहा कि उन्हें बिना बताए ये फोटो क्लिक किया गया। उन्होंने कहा कि वे घटना से वाकिफ थे और उन्हें घटना से काफी झटका लगा था। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर ने उनकी स्थिति को गलत तरीके से पेश किया।
Sunami me apno ko khone ke baad roti mahilla
South Viyatnam War
9/11 Hamle ke doran world trade centre se kood ker jaan dene wala insan

sudan ka akal 


About Author

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive

Search This Blog

BTemplates.com