स्मार्टफोन यूजर्स को हैंडसेट से संबंधित कोई न कोई परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई समस्याओं के हल यूजर्स खुद निकाल लेते हैं तो कई समस्या बड़ी परेशानी बनकर सामने आ जाती हैं. ऐसी ही कुछ स्मार्टफोन प्रॉब्लम्स में से एक दिक्कत है कॉन्टैक्ट्स डिलीट होने की परेशानी. लेकिन हम आपके लिए एक नया तरीका लाएं हैं जिसके जरिए आप डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स को वापस पा सकते हैं.
डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स को कैसे करें रिकवर?
#स्टेप 1: सबसे पहले अपने एंड्रायड फोन को पीसी से कनेक्ट करें. फोन को आप यूएसबी केबल के जरिए पीसी से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद आपको कुछ इस तरह की विंडो अपनी स्क्रीन पर नजर आएगी.
#स्टेप 2: इसके बाद USB debugging को एंटर करें. इसके लिए हर एंड्रायड फोन का तरीका अलग-अलग हो सकता है.
एंड्रायड 5.0 और उसके बाद के वर्जन के लिए: Settings > About Phone > Build number (7 बार टैप करें). इसके बाद Settings > Developer options (ऑन करें) > USB debugging (ऑन करें). यही सेटिंग एंड्रायड 4.2 से 4.4.4 वर्जन के लिए भी होगी.
एंड्रायड3.0 से 4.1 वर्जन के लिए: Settings> Developer options > Tick USB debugging
एंड्रायड 2.0 और इससे पहले के वर्जन के लिए: Settings > Applications > Development > Tick USB debugging इसके बाद Start बटन पर क्लिक करें.
#स्टेप 3: आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि आप किस कैटेगरी को रिकवर करना चाहते हैं. इनमें से आप कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें.
#स्टेप 4: इसके बाद आपके पास Superuser की रिक्वेस्ट आएगी उसमें आपको Allow पर क्लिक करना है. इसके बाद स्कैनिंग के लिए Start पर क्लिक कर दें. (अगर आपके पास Superuser का पॉपअप बार-बार आए तो आप Allow पर तब तक क्लिक करें जब तक वो पॉपअप आना बंद न हो)
#स्टेप 5: अब एक विंडो ओपन होगी जिसमें आपके कॉन्टैक्ट्स होंगे. डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स रेड कलर से मार्क होंगे और फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट्स ब्लैक कलर से मार्क होंगे. आप रेड कलर वाले कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट करें और रिकवर पर टैप करें.
0 comments:
Post a Comment